जंगल में शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी, युवक ने पेड़ से लटक कर की आत्महत्या !

रिपोर्ट – रवि पाण्डेय

सोनभद्र : जनपद में शाहगंज थाना इलाके के महुअरिया के जंगल मे सुबह एक शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी | शव मिलने की सूचना आग की तरह फैल गयी कि थोड़ी ही देर बाद शव की शिनाख्त कर ग्रामीणों ने इसकी सूचना शाहगंज पुलिस को दिया |

परिजनों ने बताया कि मृतक अधिक शराब का सेवन करता था और एक शादी समारोह में शामिल होने अपने ससुराल आया था जो कल शाम को शराब पीने के बाद जंगल में चला गया था और पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर लिया |

वही पुलिस का कहना है कि शाहगंज थाना क्षेत्र के महुअरिया जंगल मे शव मिला है | जिसकी शिनाख्त कराने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है | अगर कोई तथ्य सामने आता है तो उसे जांच में शामिल किया जाएगा |

 

8 महीने पहले प्रेमविवाह करने वाली महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत !

 

सोनभद्र में शाहगंज थाना इलाके के महुअरिया गांव में अपनी ससुराल आये लालमन सोनकर पुत्र पलटू सोनकर 46 वर्ष निवासी कैथी,चौबेपुर वाराणसी जो चार दिन पहले अपने ससुराल महुअरिया आया हुआ था |

मृतक के परिजनों ने बताया कि लालमन बीती रात भी शराब पीकर घर से निकला था और पूरी रात नही लौटा | सुबह शौच को निकली महिलाओ ने शव मिलने की सूचना दी | देखा गया तो वह शव लालमन का ही था |

उसके कान से खून निकल रहा था | आगे बताया की लालमन शराब बहुत पीता था | चार दिनों से ससुराल में आया हुआ था | शव मिलने की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा शाहगंज पुलिस को दी गई |

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया | वहीं पुलिस का कहना है कि शाहगंज थाना क्षेत्र के महुअरिया जंगल मे शव मिला है | जिसकी शिनाख्त कराने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है | अगर कोई तथ्य सामने आता है तो उसे जांच में शामिल किया जाएगा|

 

LIVE TV