जानिए बॉलीवुड की सबसे महंगी हीरोइन अपने कपड़े रिपीट करने में नहीं शर्माती, दीपिका ने पहनी हैं ये ड्रेस कितनी बार …

बहुत कम ही ऐसा होता है कि बॉलीवुड सेलेब्स अपने कपड़ों के रिपीट करते दिखते हो। फैंस हर दिन अपने फेवरेट सेलेब के लुक का बेसब्री से इंतजार करते हैं। सेलेब्स पर भी अच्छा दिखने का प्रेशर बना रहता है।

 

दीपिका

 

 

 

हर बार अच्छा दिखने के लिए वे कुछ न कुछ नया ट्राइ करते रहते हैं और कुछ भी रिपीट करने से बचते हैं, क्योंकि मीडिया में कपड़ों को रिपीट करना सुर्खिया बन जाता है।

 

पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर, पुंछ में एक जवान शहीद !

इन सबमें बॉलीवुड की एक एक्ट्रेस ऐसी भी है, जिसे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता। दीपिका कभी अपने कपड़ों को रिपीट करने में नहीं करताती, बल्कि वह जब-जब अपने कपड़ों को रिपीट करती हैं उसे परफेक्शन के साथ कैरी करती हैं।

 

LIVE TV