5G नेटवर्क के आते ही आसान हो जायेंगे आपके ये 4 काम, जो नही हैं 4G के बस की बात

दुनिया के स्मार्टफोन बाजार में सैमसंग गैलेक्सी एस10 5जी और वनप्लस 7 प्रो 5जी जैसे 5G स्मार्टफोन आ गए हैं और दूसरी ओर चीन ने 5जी के व्यवसायिक इस्तेमाल को हरी झंडी दे दी है। चीन के उद्योग और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमआईआईटी) ने गुरुवार को व्यापारिक इस्तेमाल के लिए 5जी लाइसेंस को मंजूरी दे दी है। ऐसे में इसे चीन के टेलीकॉम क्षेत्र में एक नए युग का आरंभ कहा जाएगा। अब सवाल यह है कि 5जी वे कौन-कौन से काम कर सकता है जो 4जी नहीं कर सकता है? आइए जानते हैं।

5g-network

ऑनलाइन गेमिंग के लिए तोहफा
यदि आप ऑनलाइन कॉन्सोल गेमिंग के शौकीन हैं तो आपके लिए 5जी किसी तोहफे से नहीं है। 5जी नेटवर्क पर आप हाई ग्राफिक्स वीडियो गेम बिना अटके खेल सकेंगे। 5जी नेटवर्क पर यदि आप गेम में कोई कमांड देते हैं तो तुरंत काम करेगा। साथ ही 5जी नेटवर्क पर गेमिंग की क्वालिटी भी शानदार होगी।

ऑटोमोबाइल
टेस्ला जैसी कंपनियां सेल्फ ड्राइविंग कार को लेकर काम कर रही हैं। ऐसे में इन कारों को एक ऐसे नेटवर्क की जरूरत होगी जो तेजी से डाटा को भेज और प्राप्त कर सके और यह काम 5जी नेटवर्क पर आसानी से कर सकता है। उदाहरण के तौर पर जैसे आप अपने घर की लाइट को जलाने के लिए स्विच दबाते हैं और लाइट तुरंत जल जाती है। ठीक इसी तरह की स्पीड की जरूरत ऑटोमेटिक कारों को ऑपरेट करने के लिए होगी।

जबरदस्त डाउनलोडिंग स्पीड
वैसे तो आप 4जी और 3जी नेटवर्क पर भी डाउनलोडिंग कर सकते हैं लेकिन 5जी नेटवर्क की डाउनलोडिंग स्पीड बहुत है। 5जी नेटवर्क पर हेवी गेम और वीडियो मिनटों में डाउनलोड कर सकेंगे। कई रिपोर्ट्स की मानें तो 5जी की डाउनलोडिंग स्पीड 4जी के मुकाबले 100 गुना तेज होगी। 4जी की अधिकतम स्पीड 45एमबीपीएस मानी गई है, जबकि एक्सपर्ट्स का मानना है कि 5जी की स्पीड 1000एमबीपीएस तक होगी।

बागपत के मौहम्मदपुर खूंटी गांव में पसरा तेंदुए का खौफ, ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वन विभाग टीम

8K वीडियो स्ट्रीमिंग
अभी तक 4जी पर आप 4K वीडियो ही देख पा रहे हैं, लेकिन 5जी नेटवर्क पर आप 8के रिजॉल्यूशन वाले वीडियो देख सकते हैं और वह भी बिना बफर किए और बिना अटके। दरअसल 5जी नेटवर्क में डाटा ट्रांसफर बहुत तेजी से होता है और उसी वजह से वीडियो कंटेंट फास्ट लोड होते हैं। बता दें कि अभी हाल ही में सैमसंग ने भारत में अपना पहला 8के स्मार्ट टीवी लॉन्च किया है जिसकी शुरुआती कीमत 10 लाख 990 रुपये है।

 

LIVE TV