पुलिस जीप ने युवक को कुचला, मौत के बाद आक्रोशित भीड़ ने किया प्रदर्शन

रिपोर्ट- राहुल कटियार/KANPUR

रावतपुर के सैय्यद नगर की मथुरा मार्केट में देर रात पुलिस की जीप ने युवक की जान ले ली। घटना के बाद लोग सड़क पर उतर आए और बवाल कर दिया। जीप में जमकर तोड़फोड़ के बाद पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। उधर, बवाल बढ़ता देख एसएसपी ने तड़के 4 बजे प्रकरण में सम्बन्धित दरोगा को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है।

युवक को कुचला

आपको बता दें कि इलाके का रजत उर्फ बिट्टू (24) देर रात करीब 3 बजे घर के बाहर चबूतरे पर सो रहा था। परिजनों के मुताबिक  करीब रात 2 बजे पर कल्याणपुर थाने की जीप गश्त के लिए आई और बेकाबू होकर चबूतरे पर चढ़ते हुए रजत को कुचल दिया।

मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हालांकि पुलिस रजत को हैलट लाई जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद हैलट में भी लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। उधर, सैय्यद नगर में उपद्रव की आशंका के चलते भारी मात्रा में फोर्स तैनात की गई है।

रजत के परिजनों का आरोप है कि जीप चलाने वाला पुलिस वाला नशे में था। देर रात काफी तेज रफ्तार से जीप आई और घर के बाहर गुमटी को तोड़ते हुए चबूतरे पर चढ़ी और रजत को टक्कर मारते हुए खंभे से जा टकराई।

हिंदूवादी संगठन से जुड़ा रजत अपने घर के बाहर चबूतरे पर था। हालांकि लोगों का कहना है कि वह घटना के दौरान मोबाइल पर गेम खेल रहा था। जीप ने रजत को इतनी तेज टक्कर मारी कि उसे संभलने का मौका ही नहीं मिला और मौके पर ही उसकी जान चली गई।

अकीकतमंदों ने अता की गई ईद की नमाज, हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा ईद का त्यौहार
हादसा देख पुलिस अवाक रह गई। आनन-फानन सूचना देकर दूसरी जीप बुलाई गई और रजत को हैलट लेकर चली गई। रात ढाई बजे इलाकाई लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक भारी फोर्स मौके पर आ चुकी थी।

भीड़ ने चबूतरे पर खून को देखते ही हंगामा शुरू कर दिया। जैसे ही मालूम पड़ा कि रजत की मौत हो गई, भीड़ ने पुलिस की जीप पर पत्थर चलाने शुरू कर दिए।

मौके पर पहुंचे एसएसपी अनंत देव और एसपी वेस्ट संजीव सुमन  को भीड़ के आक्रोश का सामना करना पड़ा। लोगों की भीड़ ने उपद्रव शुरू कर दिया। एसएसपी और एसपी वेस्ट को घेरकर पुलिस की जीप में आग लगाने का प्रयास किया।

LIVE TV