बरेली के पुलिस लाइन्स में महिला दरोगा की सर कुचलकर हत्या, आरोपी फरार

रिपोर्ट: कुमार रहमान/बरेली 

बरेली में अपराधी बेखौफ हो गए हैं. यहां पुलिस लाइन जैसी सुरक्षित जगह पर महिला दारोगा की सिर कुचलकर निर्मम हत्या कर दी गई.दो दिन तक रीना का कमरा न खुलने पर रात लगभग ग्यारह बजे पड़ोसी सिपाहियों ने दरवाजा खोला तो गेस्ट रूम में महिला दारोगा की लाश पड़ी मिली. हत्या से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.

दरोगा की हत्या
छानबीन करती हुई पुलिस का ये नजारा शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन में बने सरकारी आवास का है…. यहां रीना कुमारी नाम की सब इंस्पेक्टर की हत्या कर दी गई . महिला दारोगा की हत्या की खबर से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. दरअसल जिस जगह हत्या हुई वो सबसे सुरक्षित जगह मानी जाती है और वहां पर सभी पुलिसकर्मी ही रहते हैं.

ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि आखिर कौन है जो पुलिस लाइन में घुसकर पुलिस को खुली चुनौती दे गया और इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दे गया.दारोगा के कमरे का सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ है.

ऐसा लगता है कि हत्या से पहले रीना ने हत्यारों से संघर्ष किया. उसके हाथों में हत्यारे के बाल भी मिले हैं. कमरे की कुर्सियां भी गिरी पड़ी हुई हैं.

इसके आलावा दूसरे कमरे का सारा सामान बिखरा पड़ा है. मृतका के कमरे में रखे कागज भी बिखरे पड़े हुए हैं. प्रापर्टी का विवाद में हत्या की बात सामने आ रही है.
आज चावल के बजाय इस तरह से बनाएं पुलाव

रीना स्पेशल इंटलिजेंस विभाग में तैनात थीं. उनकी शादी पीएसी के जवान से हुई थी, लेकिन उनका दो साल बाद ही तलाक हो गया था. रीना के एक बेटा है जो दिल्ली में पढ़ता है. दो दिन पहले ही वह मां के साथ छुट्टियां गुजार कर गया है.

समझा जा रहा है कि बेटे के जाने के बाद रीना की हत्या की गई है. एसएसपी ने घटना के खुलासे के लिए एसपी सिटी अभिनन्दन सिंह और एसपी क्राइम रमेश कुमार भारतीय के नेतर्त्व में दो टीमों का गठन किया है. मृतका एसआई का मोबाइल भी गायब है. फ़िलहाल पुलिस सभी एंगेल से मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है…

LIVE TV