बागपत से सामने आया युवती से ब्लैकमेलिंग का मामला, आरोपी गिरफ्त से बाहर
REPORT -SACHIN TYAGI, BAGPAT
बागपत के सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के एक गांव में फेसबुक आईडी बना युवती को ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है । युवती की फेसबुक से आरोपी ने तमाम फोटोज कॉपी कर एक नया फर्जी एकाउंट बना कर अश्लील कमेन्ट किए और फोटोज सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिए जिसके बाद युवती ने पुलिस में मामला दर्ज कराया और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की ।
पीड़ित युवती की माने तो वह नोएडा में एक निजी कम्पनी में नोकरी करती थी और आरोपी के डर के मारे उसे वो नोकरी छोड़नी पड़ी, लेकिन आरोपी यही नही रुका आरोपी युवक पीड़िता के घर तक पहुँच गया और मिट्टी का तेल डालकर उसको जलाने का भी प्रयास किया ।
लेकिन परिजनों की माने तो पुलिस के ढुल मूल रवैये के चलते आरोपी की पुलिस गिरफ्तारी नही कर सकी । आरोपी को पकड़ा जरूर लेकिन थाने से उसे छोड़ दिया गया और अब पीड़िता अपने घर मे कैद होने को मजबूर हो गयी है ।
लगातार मैसेज किया करता था मैंने कोई रिप्लाई नही दिया तो इसने सारे फ़ोटो फेसबुक से सेव किये और एक ग्रुप बनाकर उसमें डाल दिये डालने के बाद मुझे बुरा लगा तो मैंने जॉब भी छोड़ दी मुझे लगातार आयेदिन मुझे परेशान करता था आने जाने में रास्ते मे रोक कर मेरे साथ बत्तममीजी करता था.
इसीलिए मैंने रिजाईन दे दिया उसके कुछ दिन बाद वो मेरा पता लेकर मेरे घर तक आया मेरे साथ बत्तममीजी कि मेरे ऊपर मिट्टी का तेल भी छिड़का मौके पर पुलिस आयी तब भी पुलिस वालों ने उसे कुछ नही कहा अपने साथ ले गए और थाने ले जाकर उसे छोड़ दिया.
उसके बाद उसने लगातार मुझे धमकी दी 8 दिन पहले मेरी फ़ोटो मेरे नाम से फेसबुक आईडी बनाकर गंदे गंदे कमेंट्स डालकर मेरी फेसबुक आईडी बनाई मेरा नो पापा का नो मम्मी का नो.भाई का नो.
डाला हम थाने गये फिर भी कोई कार्यवाही नही हुईं थीं पुलिसवाले बोलते है फेसबुक ही तो है बन्द हो जायेगी कयो टेन्सन ले रहे हो हम बन्द करवा देंगे लेकिन अब भी वो कुछ भी कार्यवाही नही कर रहे है
पुलिस ने कहा है रुको 15-20 दिन उसके बाद हम इस फेसबुक आईडी को बंद करवाएंगे इंसान का पता तो हम लगा नही पाएंगे है कौन? पॉसिबल हुआ तो हम वो भी पता कर के बता देंगे कि है कौन लेकिन जहाँ तक है फेसबुक आईडी तो हम बन्द करवा ही देंगे ।
एसपी आफिस पर गए हम वहां पर एप्लिकेशन देकर आये लेकिन सर नही मीले वहाँ मैने रीजाइन दे दिया है कभी कहता था गोली लगवा दूंगा कभी कहता था तेजाब तेरे फेस पर फैक दूंगा मैं HCL में नोएडा HR थी.
युवक जहाँ भी युवती की शादी की बात होती है उन लोगो को भी धमकी देता है और बत्तमीजी भी करता है. अरुण नाम का लड़का था कोई परेशान करता था मैनपुरी का बताता था हमारे पास भी फोन करता था रिस्ता कर दो नही तो जान से मार देंगे कही रिस्ता करते है.
तो उनके पास पहुंच जाता है कि मैंने कोर्ट मैरिज की हुई है मैं तुम्हे मार दूंगा इस तरह की बाते वहाँ करता है पुलिस को कई बार शिकायत कर ली कोई कार्यवाही नही हुई उसके खिलाफ 4-5दिन पहले लड़की के फ़ोटो डाल दिये।
हम परेशान हो गए दो महीने पहले लड़का आया था माँ बेटी खाना बना रही थी यहाँ जब तक शोर हुआ भाग गया था यहाँ से नोकरी हमने छुड़वा दी हम क्या करते?
जानिए बैटिंग करते हुए धोनी के अंदर का कप्तान जाग उठा, वो बांग्लादेश की फील्डिंग सेट करने लग गए…
जब बच्ची परेशान थी हमारी 1090 पर लड़की ने परसो से फोन किया हुआ है अब तक कोई कार्यवाही नही हुई 1076 पर फोन किया आज तक कोई कार्यवाही नही हुई ।
“सिंघावली थाने पर एक प्राथना पत्र आया है। इस बारे में उसका प्राथना पत्र लेकर के जांच की जा रही है और उसकी आईडी को सर्विलांस पर लगा दिया गया है.