महाराष्ट्र के बीड जिले के रहने वाले एक ही परिवार के छह लोग ओमान में आई बाढ़ में बह गए हैं। मुंबई पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए सोमवार को बताया कि ये परिवार ओमान गया था। घटना शनिवार की बताई जा रही है।
देखा जाये तो मजलगांव पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर एसए सईद ने बताया, “खान के साथ उनकी पत्नी, उनकी बहू अर्शी और तीन पोते-पोती और साथ में एक 28 साल का व्यक्ति था। ये सभी खान के बड़े बेटे सरदार फजल अहमद के पास गए थे, जो दो साल से यहां फार्मासिस्ट के तौर पर काम कर रहे हैं।”
उन्होंने बताया कि पूरा परिवार सरदार की गाड़ी से वाडी बानी खालिद घूमने गए थे। “जब वो उस स्थान पर पहुंचे तो वहां भारी बारिश के साथ-साथ अचानक तूफान आ गया। तेज बारिश और धुंध के कारण गाड़ी आगे नहीं बढ़ पा रही थी। परिवार ने बाहर निकलने के लिए गाड़ी का दरवाजा खोला। लेकिन जैसे ही दरवाजा खोला गया, तो सरदार की चार साल बेटी सिदरा नीचे पानी में गिर गई।”
दरअसल सईद ने बताया, “वो बच्ची को बचाने के लिए पानी में कूदे लेकिन पानी के तेज बहाव से पूरा परिवार बह गया। थोड़ी देर बाद सभी गायब हो गए।” उन्होंने बताया कि सरदार ताड़ के पेड़ की शाखा को पकड़कर बच गया।