“पकौड़े वाली राजनीति” : पकौड़े ना मिलने पर नाराज अकाली कार्यकर्ताओं ने थामा कांग्रेस का हाथ

ऐसी राजनीति से भगवान बचाये. फिरोजपुर लोकसभा क्षेत्र में अकाली दल की ओर से आयोजित रैली में उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया, जब भीड़ होने से चाय-पकौड़े कम पड़ गए. इस दौरान पकौड़ों की लूट मच गई. इस रैली में कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय लोगों के लिए चाय और पकौड़ों की व्यवस्था की गई थी.

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में अकाली दल के कार्यकर्ता सिर पर पकौड़ों की परात और टोकरे ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. हंगामा उस वक्त हुआ, जब भाषण सुन रहे कार्यकर्ताओं ने पकोड़े लेने की कोशिश की और परात गिर गई. बस फिर क्या था कि सभी पकौड़े लेने के लिए टूट पड़े.

’23 को बीजेपी के आएंगे बुरे दिन’- बसपा सुप्रीमो मायावती

दरअसल, फिरोजपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी सुखबीर सिंह बादल के पक्ष में फिरोजपुर के गांव हस्ताकला में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की जनसभा थी. इस रैली में आए सभी लोगों के लिए पकौड़ों की व्यवस्था थी.

लेकिन, भीड़ ज्यादा होने की वजह से पकौड़े कम पड़ गए और जिन लोगों को पकौड़े नहीं मिले, उन्होंने वहीं पर सुखबीर बादल को छोड़ कांग्रेस के प्रत्याशी शेर सिंह घुबाया के पक्ष में नारेबाजी करने शुरू कर दी. नाराजगी इस कदर बढ़ी कि दर्जनों कार्यकर्ताओं ने वर्षों से चले आ रहे रिश्ते को दरकिनार करते हुए अकाली दल से विदाई लेकर कांग्रेस का दामन थाम लिया.

LIVE TV