
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुरीद लोगों में एक और नाम शामिल हो गया है। यह कोई और नहीं बल्कि पीएम मोदी के धुर विरोधी रहे जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला हैं। अब्दुल्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 2019 में भी हराना मुश्किल होगा।
यह भी पढ़ें : यूपी के नये मंत्रियों को विभाग आवंटित, बलराम यादव बने माध्यमिक शिक्षा मंत्री
एक अंग्रेजी अखबार ‘द टेलीग्राफ’ को दिए एक इंटरव्यू के दौरान उमर अब्दुल्ला ने कहा कि देश एक विकल्प की तलाश में है, लेकिन अभी जनता के सामने मोदी के अलावा कोई विकल्प नहीं है। मोदी ऐसी शख्सियत हैं कि उनसे मुकाबला करना आसान नहीं है। लेकिन इस देश में एक ऐसा वर्ग भी है जो विकल्प चाहता है लेकिन हम उन्हें तत्काल यह विकल्प नहीं नहीं दे पा रहे हैं। भाजपा के पास एक चुनावी मशीन है।
यह भी पढ़ें : कन्हैया कुमार ने पकड़ी नई राह और पहुंच गए जेल
उन्होंने कहा कि ‘उन्हें हराने के लिए प्लानिंग करनी होगी, जिसकी अभी तक कमी खल रही है। उनसे हर स्तर पर मुकाबले की जरुरत है। आपको जगना होगा और निर्णय करना होगा कि उन्हें हराना है। उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यदि दिल्ली में बेहतर विकल्प का निर्माण होता है तो मुझे खुशी होगी, लेकिन अभी तक यह दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहा’।
यह भी पढ़ें : क्या होगा जब मुर्दा देगा गवाही ?
उमर अब्दुल्ला ने की कांग्रेस पर टिपण्णी
उमर अब्दुल्ला ने कांग्रेस के बारे में अपनी टिपण्णी करते हुए कहा कि कांग्रेस को बदलना होगा। राहुल को आगे बढ़कर जिम्मेदारी लेनी चाहिए। गौरतलब है कि कुछ समय पहले भी उमर अब्दुल्ला ने कहा था कि राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष पद संभालना चाहिए।