वोटिंग के प्रति निष्ठा: घर में रखी थी मां की लाश, दाह संस्कार से पहले परिवार ने किया वोट !

कहते हैं की एक इंसान के पास हर तरह का कर्तव्य करने का ज़िम्मा होता है ऐसा ही कुछ हुआ जब वोट और दाह संस्कार जैसी चीज़े एक साथ एक परिवार के ऊपर आ गयी | लोकसभा चुनाव 2019 के लिए आज सोमवार को पांचवें चरण का मतदान हो रहा है |

मतदान करने वालों की कई रोचक कहानियाँ सामने आ रही हैं | मध्य प्रदेश में कहीं पिता की चिता को आग लगाने के बाद बेटा मतदान करने गया तो कहीं मां की अर्थी को चिता देने से पहले पूरा परिवार वोट डालने गया |

सतना लोकसभा सीट पर मतदान के समय ऐसा ही एक वाकया देखने को मिला | यहां अंतिम संस्कार के पहले पूरे परिवार ने मतदान किया | मां सावित्री गुप्ता की अंतिम यात्रा के पहले पूरे परिवार ने वोटिंग की |

ये वोटिंग पोलिंग बूथ नंबर 181,  टिकुरिया टोले में हुई | यहां वार्ड 44 के पूर्व पार्षद अशोक गुप्ता की मां का देहांत हो गया था |

चीनी मर्द पाकिस्तानी लड़कियों से शादी कर करवा रहे वेश्यावृति, जानें पूरा मामला !…

खजुराहो लोकसभा सीट पर छतरपुर के रहने वाले एक युवा शिवेंद्र प्रताप सिंह ने पिता की मौत के बाद मतदान किया | पिता का दाह संस्कार करने के बाद बेटे ने सीधे मतदान केंद्र पर जाकर वोटिंग की |

होशंगाबाद लोकसभा सीट पर हल्दी लगा दूल्हा अपने को वोट डालने से रोक न सका. यहां ज़िला नरसिंहपुर के करेली इलाके में शादी से पहले हल्दी लगे दूल्हे ने वोट डाला.

सागर लोकसभा सीट पर ऐसा ही वाकया देखने को मिला | मतदान करना कितना महत्वपूर्ण होता है यहां इसकी अनोखी मिशाल पेश की गई. विधानसभा क्षेत्र देवरी के केशव प्रजापति ने बारात लेकर जाने से पहले मतदान केन्द्र क्रमांक-228,  शासकीय प्राथमिक शाला बारहा पहुंचकर मताधिकार का उपयोग  किया. केशव प्रजापति का आज 6 मई को विवाह हो रहा है|

 

LIVE TV