बड़ा हादसा! मुख्यमंत्री की चुने रैली में जा रही कार खाई में गिरने से 5 बीजेपी कार्यकर्ताओं की मौत

नई दिल्ली ।  हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में हुए हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 6 लोग ऑल्टो कार में सवार होकर सिराज के भाटकीधार में हो रही सीएम की चुनावी रैली के लिए जा रहे थे।

ये सभी भाजपा कार्यकर्ता थे। बगचनोगी के पास एक किमी पीछे कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार सड़क से करीब 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
कार के चालक खेम चंद पुत्र खान सिंह निवासी छेड़ा खड्ड जिला मंडी को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया है जहां उसका उपचार जारी है। हालांकि कार चालक की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। हादसे के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शवों को खाई से निकाला। शवों का अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया है।

पीएम मोदी ने दिया बड़ा बयान कहा – वामपंथी-नामपंथी-दामपंथी से देश को हैं खतरा…

मृतकों की पहचान
1 कुंवर सिंह पुत्र भदरु गांव हेंचल डाकघर शीबा थाना तहसील थुनाग उम्र 43 वर्ष
2 प्रेम राज पुत्र दमोदर दास गांव झमाच डाकघर शीबा थाना उम्र 30 वर्ष
3 रोशन लाल पुत्र पोशु गांव झमाच उम्र 38 वर्ष
4 चिरंजी लाल पुत्र नरपत गांव झमाच उम्र 36 वर्ष
5 कृष्ण चंद पुत्र भाग चंद गांव झमाच उम्र 43 वर्ष

 

LIVE TV