IPL : CSK बनाम MI, चेन्नई ने जीता टॉस पहले गेंदबाज़ी का फैसला !

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच आईपीएल सीजन 12 का 44वां मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है. चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान सुरेश रैना ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है और मुंबई इंडियंस की टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है.

इस मैच में चेन्नई की कोशिश पहले चरण के मैच में मुंबई से मिली हार का बदला लेने की होगी. चेन्नई 11 मैचों में आठ जीत के साथ 16 अंक लेकर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर ही चुकी है. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने विजयी क्रम को जारी रखना चाहेंगे और लीग चरण का अंत शीर्ष दो में रहते हुए करने की कोशिश करेंगे क्योंकि शीर्ष दो टीमों को प्लेऑफ में फायदा होता है.

मुंबई की टीम 12 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है और उसे शीर्ष चार में बने रहने के लिए कम से कम दो जीत की जरूरत है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई ने हालांकि चेन्नई के खिलाफ पहले चरण के मैच में 37 रनों से जीत हासिल की थी. चेन्नई ने चेपॉक में पांच मैच खेले हैं और सभी में उसे जीत मिली है.

जानिये नामांकन में कितना पैसा दिखाया मोदी ने ?…

अगर दोनों टीमों के बीच आईपीएल मुकाबलों की बात की जाए तो दोनों टीमों के बीच कुल 27 मैच खेले गए हैं जिनमें से मुंबई ने 15 में जीत हासिल की है जबकि चेन्नई को 12 में विजय मिली है. चेन्नई ने अपने आखिरी मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को मात दी थी. इस मैच में सलामी बल्लेबाज शेन वॉटसन की फॉर्म में वापसी हुई थी जो मौजूदा विजेता के लिए शुभ संकेत हैं. वॉटसन ने 53 गेंदों पर 96 रन बनाए थे.

 

टीम :-

मुंबई: क्विंटन डि कॉक, इविन लुईस, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, अनुकूल रॉय, राहुल चहर, लसिथ मलिंगा, जसप्रीत बुमराह.

 

चेन्नई:  शेन वॉटसन, मुरली विजय, सुरेश रैना, अंबति रायडू, ध्रुव शोरे, केदार जाधव, ड्वेन ब्रावो, मिशेल सेंटनर, दीपक चहर, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर.

 

LIVE TV