BJP नेता ने राहुल गांधी को भरी सभा में दी गाली, शर्मिंदा तक नहीं हैं
चुनावी सीज़न चल रहा है. इसके साथ ही घटिया बयानबाज़ी का सीज़न भी चल रहा है. आए दिन कोई न कोई नेता, वाहियात सा स्टेटमेंट दे देता है. कई बार तो लगता है कि इन नेताओं के बीच कॉम्पटिशन होता होगा कि कौन किस दर्जे का वाहियात बयान देगा.
किसका स्टेटमेंट सबसे ज्यादा घटिया होगा. खैर, अभी इन्हीं अनाप-शनाप बयानों के दौर में एक और नेता ने अपना योगदान दिया है. नाम है सतपाल सिंह सत्ती. हिमाचल प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष हैं. इन्होंने सोनिया गांधी और राहुल गांधी के लिए बहुत ही घटिया बात कही है.
14 अप्रैल के दिन, सोलन जिले के रामशहर में बीजेपी कार्यकर्ताओं की एक मीटिंग थी. इस मीटिंग में सतपाल सिंह लोगों को भाषण दे रहे थे. स्टेज पर माइक के सामने खड़े होकर इन्होंने कांग्रेस और राहुल गांधी पर अटैक करना शुरू कर दिया. राहुल के पीएम मोदी के खिलाफ शुरू किए गए स्लोगन ‘चौकीदार चोर है’ पर हमला करते हुए सत्ती ने कहा,
‘मंच के ऊपर से नरेंद्र मोदी जी को चोर बोल रहे हैं. चौकीदार चोर है. भैया तेरी मां की जमानत हुई है. तेरी अपनी जमानत हुई है. तेरे जीजे (रॉबर्ट वाड्रा) की जमानत हुई है. नरेंद्र मोदी की न जमानत हुई. न केस बना, न किसी ने सजा दी. तू कौन होता है जज की तरह चोर बोलने वाला. ‘
ममता बनर्जी करवा रहीं बांग्लादेशी एक्टर से प्रचार, बीजेपी ने EC से की शिक़ायत
आगे बढ़ने से पहले बता दें कि नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी और राहुल गांधी को बेल मिली हुई है. वहीं मनी लॉन्ड्रिंग केस में रॉबर्ट वाड्रा जमानत पर हैं.
वापस सत्ती पर आते हैं. जमानत वाली बात बोलने के बाद सत्ती ने आगे तो हद ही कर दी. कहा, ‘एक पंजाबी आदमी ने फेसबुक पर राहुल गांधी के खिलाफ लिखा. बीजेपी के प्रवक्ता रणधीर शर्मा उसे पढ़कर मुझे नहीं बता सके. उन्होंने कहा मैं आपको बोल नहीं सकता. क्योंकि हम राहुल गांधी के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल नहीं करते. वो नेशनल लीडर हैं और तीन बार सांसद रह चुके हैं. मैंने कहा कि आप बताओ तो सही क्या लिखा है. रणधीर शर्मा ने मुझसे कहा कि मैं खुद ही वो फेसबुक पोस्ट पढ़ लूं. और देखूं कि हमसे भी ज्यादा गुस्सा है लोगों में कांग्रेस के खिलाफ.’
इतना बोलने के बाद सत्ती ने एक पेपर उठाया. और वो फेसबुक पोस्ट पढ़ा. कहा, ‘उसने लिखा है कि अगर इस देश का चौकीदार चोर है, अगर तू बोलता है तो तू मा***** है.’ जिस शब्द के आगे हमने 5 स्टार बनाए हैं, वो शब्द एक गाली है. बेहद ही घटिया गाली है. इतनी घटिया की हम उसे यहां लिख नहीं सकते.
सत्ती के बयान पर कांग्रेस ने विरोध किया. माफी मांगने को कहा. कहा कि सत्ती के बयान से एक औरत का अपमान हुआ है. कांग्रेस के विरोध में सत्ती ने 15 अप्रैल के दिन कहा कि वो माफी नहीं मांगेंगे. उनका कहना है कि वो केवल फेसबुक पोस्ट पढ़ रहे थे, उन्होंने किसी का अपमान नहीं किया, इसलिए वो माफी नहीं मांगेंगे. इसके बाद कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश इलेक्शन कमीशन को इश मामले में शिकायत की. अभी ये मामला चुनाव आयोग के पास है.
सत्ती ने भले ही फेसबुक पोस्ट पढ़ा. लेकिन ये भी सच है कि उन्होंने गाली का इस्तेमाल तो भरी सभा में किया ही. सबके सामने उन्होंने वो पोस्ट पढ़ा जिसमें राहुल गांधी को गाली दी गई. और वो गाली सीधे तौर पर उनकी मां से रिलेटेड है. यानी सोनिया गांधी से.
लोगों के मन में एक धारणा है, किसी औरत को नीचा दिखाना है तो उसे गंदी गाली दे दो. या उसके ऊपर कोई सेक्सिस्ट कमेंट कर दो. उसकी काबीलियत को इसलिए निशाने पर लो, क्योंकि वो एक औरत है. उसके रंग-रूप, शरीर, कपड़े, बाल पर वाहियात कमेंट कर दो. गालियां दे दो. आप जीत गए. चुनावी माहौल चल रहा है. पुरुष नेता यही हथकंडा अपना रहे हैं. आजम खान ने जया प्रदा को लेकर जो बयान दिया है, ये भी उसका उदाहरण है.