हजारों फेसबुक यूजर्स का पर्सनल डाटा हुआ फेसबुक से लीक, करीब 54 करोड़ रिकॉर्ड्स हुए चोरी

पिछले 2 सालों से फेसबुक के यूजर्स का डाटा लीक होना आम बात हो गई है। आए दिन फेसबुक के यूजर्स का डाटा लीक हो रहा है। अब सिक्योरिटी रिसर्चर्स ने फेसबुक के करोड़ों यूजर्स के डाटा लीक का खुलासा किया है। सिक्योरिटी फर्म अपगार्ड ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि फेसबुक यूजर्स के करीब 54 करोड़ रिकॉर्ड्स (डाटा) थर्ड पार्टी पब्लिक सर्वर पर अपलोड किए गए हैं

facebook

अपगार्ड की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फेसबुक के 54 करोड़ डाटा दो थर्ड पार्टी कंपनियों ने अमेजन के सर्वर पर अपलोड कर दिए हैं। अमेजन के सर्वर पर अपलोड डाटा में फेसबुक के यूजर्स की पूरी प्रोफाइल की जानकारी है।

गौर करने वाली बात यह है कि सर्वर पर यूजर्स के लाइक, कॉमेंट और पासवर्ड भी स्टोर किया गया है और यह पब्लिक सर्वर है जिसे कोई भी आसानी से डाउनलोड कर सकता है।

रिपोर्ट के मुताबिक एक कंपनी ने 146 जीबी डाटा स्टोर किया है जिनमें यूजर्स के नाम, लाइक्स और कॉमेंट्स समेत कई जानकारियां शामिल हैं। वहीं दूसरी कंपनी ने 22 हजार लोगों का डाटा स्टोर किया है।

अगर आप भी करते हैं फेस-अनलॉक फीचर का इस्तेमाल, तो रहें सावधान मिनटों में हो जायेंगे कंगाल

हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि इस डाटा लीक से कितने फेसबुक यूजर्स की जानकारी लीक हुई है। लीक हुई जानकारी में फेसबुक यूजर्स के फ्रेंड्स की लिस्ट भी है।

वहीं अपगार्ड ने यह भी कहा है कि डाटा लीक करने वाली कंपनियों ने इस पर कोई बयान नहीं दिया है और ना ही डाटा को सर्वर से हटाया है, हालांकि टेक क्रंच की रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक ने अमेजन से अपने सर्वर से डाटा हटाने को कहा है।

वहीं फेसबुक ने यह भी कहा है कि डाटा लीक होने का कोई सबूत अभी तक सामने नहीं आया है।

LIVE TV