जेट एयरवेज को बचाने आगे आये माल्या, PSU बैंकों से लगाई गुहार

देश के भगोड़े कारोबारी विजय माल्या ने जेट को बचाने के लिए बैंकों से गुजारिश की है। उन्होंने बैंकों से कहा कि आप मेरा सारा पैसा ले लो, लेकिन जेट एयरवेज को बचा लो।

विजय माल्या ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए लोगों को इस बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मैं पहले भी पीएसयू बैंकों का पैसा वापस करने का ऑफर दे चुका हूं, लेकिन बैंक मेरे से पैसा वापस क्यों नहीं ले रहे हैं।

जेट एयरवेज को बचाने आगे आये माल्या, PSU बैंकों से लगाई गुहार

आपको बता दे कि माल्या पर भारत में बैंकों से करीब 9000 करोड़ रुपये कर्ज लेकर नहीं चुकाने और फरार होने का आरोप है। माल्या फिलहाल इंग्लैंड में हैं।

माल्या ने एनडीए सरकार पर दोहरा रवैया अपनाने का भी आरोप लगाया। विजय माल्या से संबंधित मामला अभी भी ब्रिटेन की अदालत में चल रहा है और माल्या के द्वारा किए गए ट्वीट पर भी बैंकों ने सवाल उठाते हुए कहा कि पब्लिक सेक्टर के बैंक जेट एयरवेज को बचाने के लिए आगे आए, लेकिन उनकी कंपनी किंगफिशरएयरलाइन के साथ ऐसा नहीं हुआ।

 इसके साथ ही माल्या ने ट्वीट करते हुए कहा कि मुझे यह देखकर खुशी हो रही है कि पीएसयू बैंक जेट एयरवेज में नौकरी, कनेक्टिविटी और उद्यम को बचाने कि लए बेल आउट दिया है और यही किंगफिशर के साथ भी हुआ था।

पीएम नरेंद्र मोदी’ के मेकर्स को जारी की गई नोटिस , 30 मार्च तक देना होगा जवाब

वहीं, मैंने किंगफिशर कंपनी और उनके कर्मचारियों के बारे में ध्यान रखा था और कंपनी को बचाने के लिए 4000 हजार करोड़ रुपए तक का निवेश किया था, लेकिन उसको स्वीकार नहीं किया गया था और PSU बैंकों ने देश की आगे बढ़ने वाली एयरलाइन को फेल कर दिया, जिससे कंपनी के कर्मचारियों को भी काफी नुकसान उठाना पड़ा है।

LIVE TV