ऑनलाइन चैलेंज लेने से पहले जरूर पढ़ लें ये खबर, नहीं तो मौत है निश्चित…

ऑनलाइन चैलेंज का आजकल खूब ट्रेंड हैं। लोग सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को खूब चैलेंज देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कई बार ये चैलेंज जानलेवा हो सकते हैं।

इंटरनेट सनसनी बनने के लिए 29 साल के इस शख्स ने जो कुछ किया उससे उसकी जान पर ही बन आई।

जरा हटके

चलिए जानते हैं खेल-खेल में इस आदमी ने ऐसा कौन सा जानलेवा चैलेंज लिया जिसके कारण उसको अपनी जान से ही हाथ धोना पड़ा।

नॉर्थईस्ट चीन के रहने वाले चू ने 3 महीने तक एल्कोहल के साथ कुकिंग ऑयल पी लिया। चू ने ऑनलाइन सेलिब्रिटी बनने के लिए लाइव चैलेंज लिया जिसमें इसने एल्कोहल के साथ कैन भरकर कुकिंग ऑयल यानि रिफाइंड पिया।

चू ने तीन महीने तक ऐसा किया जिसमें वे एल्कोहल, स्प्राउट्स, कुकिंग ऑयल और वो सब पीते थे जो उनके फैंस उन्हें पीने के लिए रिक्वेस्ट करते थे।

twitter ला रहा है ये नया फीचर, जिसे जानकर ट्रोलर्स का छूट जायेगा पसीना…

तीन महीने तक चू ऐसा करते हुए सोशल मीडिया पर लाइव हुए। इसके एवज में चू के फैंस उन्हें पैसा भी देते थे।

चू को बेशक इस दौरान पेट में दर्द होता था लेकिन वो उसे नजरअंदाज कर देते थे, लेकिन अब चू इस दुनिया में नहीं है। चू इस खेल या चैलेंज के चलते अपनी जान से हाथ धो बैठा। हालांकि अब चू की वीडियो ऑनलाइन हटा दी गई है।

LIVE TV