मोबाइल बचाने के लिए नदी में कूद गई लड़की

अहमदाबाद। मोबाइल से लोगों का प्यार कुछ इस कदर बढ़ गया है कि वो इसके लिए अपनी जान तक दांव पर लगाने के लिए तैयार रहते हैं। फिर चाहे वो गाड़ी चलाते हुए फोन पर बात करना हो या फिर सड़क क्रॉस करते हुए फोन चलाना हो। लेकिन गुजरात के अहमदाबाद में एक अलग ही मामला सामने आया है जहां मोबाइल के चक्कर में एक युवती नदी में गिर गई।

पुलिस के अनुसार युवती वल्लभ सदन के पास साबरमती नदी के किनारे खड़ी थी और तभी उसका फोन नदी में जा गिरा। युवती फोन को बचाने के लिए उसके पीछे नदी में कूद गई। हालांकि, गनीमत रही कि वहां लाइफगार्ड मौजूद थे और उन्होंने तुरंत छलांग लगाकर युवती को बचा लिया।

आधार अध्यादेश को मिली केन्द्रीय कैबिनेट की मंजूरी, अब ID प्रूफ की तरह होगा इस्तेमाल….

सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और फर्स्ट एड के बाद युवती को होश आया तो उसने बताया कि किनारे पर खड़ी थी और तभी उसके हाथ से फिसलकर फोन नदी में जा गिरा। उसे पकड़ने के चक्कर में वो भी नदीं में कूद गई। मामले की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने युवती को उसके घर भेज दिया।

LIVE TV