साइना ने सिंधु को हराकर बरकरार रखा अपना राष्ट्रीय बैडमिंटन का खिताब

गुवाहाटी। भारत की स्टार शटलर साइना नेहवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय बैडमिंटन का अपना खिताब बरकरार रखा है। फाइनल में साइना ने पीवी सिंधु को 21-18, 21-15 को सीधे गेम में हराया। ये साइना का चौथा नेशनल टाइटल है।

महिला एकल के फाइनल मुकाबले में साइना पूरी तरह हावी रहीं और उन्होंने महज 30 मिनट तक चले मुकाबले में ही जीत दर्ज कर ली। साइन पहले गेम से ही सिंधु पर हावी नजर आईं और उन्होंने अपने शानदार स्मैश से कई बेहतरीन अंक हासिल किए। साइना ने 21-18 से पहला गेम जीता।

दूसरे गेम में सिंधु ने अच्छी शुरूआत लेते हुए बढ़त बनाई, लेकिन जल्द ही साइना ने बराबरी हासिल करने के बाद बढ़त भी बनाई। एक समय स्कोर 7-7 से बराबर था, लेकिन साइना ने शानदार खेल दिखाते हुए जल्द ही 14-11 और 18-13 की बढ़त बना ली।

पुलवामा अटैक के बाद खौफ में पाकिस्तान, LOC पर कर रहा ये बड़ा बदलाव

यहीं साफ हो गया था कि खिताब साइना के पास ही बरकरार रहेगा। इसके बाद साइना ने आसानी से 21-15 से गेम और खिताबी मैच जीत लिया। साइना ने अपना खिताब बरकरार रखा। ये उनका चौथा राष्ट्रीय चैंपियन का खिताब है। इससे पहले साइना ने सेमीफाइनल में वैष्णवी भाले को और सिंधु ने अश्मिता चालिहा को हराया था।

LIVE TV