
ताइवान में एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक लड़की ने बातों-बातों में अपने ब्वॉयफ्रेंड को ऐसी बात बता दी, जिससे 11 साल पुराना एक राज खुलकर सामने आ गया।
हैरानी की बात तो ये है कि इस राज की बात को जानकर लड़की और उसका ब्वॉयफ्रेंड दोनों हैरान रह गए।
एक दिन की बात है जब लिन और लियान बैठकर बातें कर रहे थे। इसी बीच लिन ने लियान को बताया कि 11 साल पहले उसका एक खतरनाक कार एक्सीडेंट हुआ था, जिसमें उसकी जान जाते-जाते बची थी।
लिन ने अपने ब्वॉयफ्रेंड को बताया कि एक्सीडेंट के बाद इमरजेंसी ट्रीटमेंट के दौरान उसे 10 यूनिट ब्लड चढ़ाया गया था, साथ ही उसे दो बार प्लेटलेट्स की जरूरत भी पड़ी थी।
लिन की बात सुनने के बाद उसके ब्वॉयफ्रेंड लियान ने बताया कि वो भी एक रेगुलर ब्लड डोनर है और हमेशा ब्लड डोनेट करता रहता है।
लियान ने अपनी गर्लफ्रेंड से कहा कि हो सकता है कि तुम्हें भी मेरा ब्लड चढ़ाया गया हो।
हालांकि लियान ने यह बात मजाक में कही थी, लेकिन लिन ने उसकी बातों को सच मानकर उसकी तह तक जाने का फैसला किया।
10वीं पास इस लड़के ने बना डाली ऐसी डिवाइस, जिससे आप इस हालत में नहीं चला पायेंगे गाड़ी…
सच का पता लगाने के लिए लिन उस अस्पताल में पहुंची, जहां साल 2008 में एक्सीडेंट के बाद उसका इलाज हुआ था।
इसके बाद लिन के कुछ मेडिकल टेस्ट हुए और जब उन्हें ब्लड डोनेट करने वाले लोगों की आईडी से मिलाया गया, तो पता चला कि उसके ब्वॉयफ्रेंड ने मजाक में जो बात उससे कही थी, वो बात बिल्कुल सच थी। यह जानकर वो हैरान हो गई।