
बॉलीवुड में कई नए एक्टर अपनी पहचान बनाने में लगे हुए हैं लेकिन रणवीर सिंह को कोई भी अभी टक्कर नहीं दे पा रहा है. अपनी अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन में बिजी चल रहे रणवीर सिंह ने एक बड़ी गलती कर दी है.
https://www.instagram.com/p/Btbi0iWjXkI/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_script
‘गली बॉय’ की प्रमोशन के दौरान रणवीर सिंह ने वहां मौजूद लोगों के बीच स्टेज से अचानक छलांग लगा दी. रणवीर के इस स्टंट की वजह से कई लोग घायल हो गए. रणवीर के इस कारनामे के बाद से ही फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं. क्राउड सर्फिंग करते हुए एक्टर की कई वीडियो और तस्वीरें सामने आई हैं.
https://twitter.com/Oxynom/status/1092657781885231105
ट्विटर पर लोग रणवीर सिंह को बड़ा हो जाने की नसीहत से लेकर बच्चों जैसी हरकतें बंद करने की सलाह दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक यूजर ने कहा कि रणवीर सिंह टैलेंटेड एक्टर होने के साथ ही एक पब्लिक फिगर हैं. उन्हें इस बात का ध्यान रखते हुए मैच्योर और जिम्मेदार शख्स की तरह बर्ताव करना चाहिए.
Tweets by chickukottaram
बता दें कि ‘गली बॉय’ के प्रमोशनल इवेंट में रणवीर सिंह ने भीड़ पर छलांग मारकर क्राउड सर्फिंग करने की कोशिश की. लेकिन उनका ये स्टंट उल्टा पड़ गया और अचानक भीड़ के ऊपर छलांग मारने की वजह से वहां मौजूद कई फैंस को चोट आई है.
रणवीर की भीड़ पर छलांग मारने की गलत टाइमिंग की वजह से ये हादसा हुआ. वेन्यू में मौजूद कुछ लड़कियां इस दौरान घायल हो गईं. अब एक्टर को अपनी इस गलती की वजह से ट्रोल होना पड़ रहा है.