बीजिंग। चीन के केंद्रीय बैंक पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना (पीबीओसी) ने गत सप्ताह बाजार की नकदी में 250 अरब युआन (38.5 अरब डॉलर) की वृद्धि की। पीबीओसी ने सात दिवसीय रिवर्स रिपर्चेज समझौते (रेपो) के तहत शुक्रवार और गुरुवार को बाजार में क्रमश: 40 अरब युआन और 30 अरब युआन नकदी बढ़ाई। रिवर्स रेपो के तहत पीबीओसी वाणिज्यिक बैंकों से प्रतिभूतियां खरीदता है, जिसके साथ यह शर्त जुड़ी होती है कि उसे सौदे के परिपक्व होने पर फिर से बैंकों को बेच दिया जाएगा।
चीन के बाजार में 40 अरब युआन की वृद्धि
पीबीओसी के बयान के मुताबिक, रिवर्स रेपो 2.25 फीसदी यील्ड पर किया गया। इसी यील्ड पर बुधवार और मंगलवार को भी पीबीओसी ने बाजार में क्रमश: 65 अरब युआन और 75 अरब युआन नकदी बढ़ाई थी। पीबीओसी ने कहा कि सोमवार को भी बाजार की नकदी में 40 अरब युआन की वृद्धि की गई थी।