JIO के ग्राहक हैं तो उठा लें मोबाइल, कंपनी ने निकाले हैं अब तक के सबसे बंपर ऑफर

नई दिल्ली। इस समय भारत में जियो के 8 करोड़ से अधिक उपभोक्ता हैं। इसका कारण जियो के सस्ते ऑफर और बेहतर नेटवर्क सुविधा है।

लेकिन जियो केवल नेटवर्क तक सीमित नहीं है, जियो की शॉपिंग वेबसाइट पर आकर्षक ऑफर्स के बाद अब आपको माय जियो पर एक नया सेक्शन देखने को मिलेगा, जिससे आपको ढेरों लाभ मिलेंगे।

जियो के इस सेक्शन का नाम है जियो प्राइम फ्राइडे। इस सेक्शन से यूजर्स को शॉपिंग, ट्रैवलिंग और फूड वेबसाइट या सर्विस के जरिए कूपन, कोड जैसी अन्य सुविधाओं का फायदा उठा पाएगी। आपको बता दें कि इसमें Paytm, ShopClues, McDonald’s, MakeMyTrip और Oyo जैसी ढेरों सर्विस प्रोवाइडर कंपनियां और वेबसाइट शामिल हैं।

टेलिकॉम टॉक की खबर के मुताबिक जियो इन कूपन, कोड या डील्स का स्वयं विक्रेता नहीं है। कंपनी वेबसाइट से केवल आप तक पहुंचाने का काम कर रही है।

जियो प्राइम फ्राइडे के अंतर्गत सबसे ज्यादा फायदा पेटीएम कंपनी दे रही है। जियो प्राइम फ्राइडे जरिए पेटीएम से फ्लाइट टिकट बुक करने पर 1000 रुपए का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।

पेटीएम के इस कैशबेक का फायदा सिर्फ एक बार मिलेगा। फ्लाइट टिकेट बुकिंग की मिनिमम कीमत 3000 रुपए होनी चाहिए। जियो प्राइम फ्राइडे का यह ऑफर 31 मार्च तक वैध है।

वायरस नहीं डॉक्टरों के कारण होती है सबसे ज्यादा मौत, कारण जान कभी भी नहीं कराएंगे ऑपरेशन

इस सेक्शन में पेटीएम के अलावा Shopclues भी कैशबैक ऑफर दे रहा है। अगर यूजर्स प्राइम फ्राइडे सेक्शन से Shopclues के जरिए कम से कम 499 या उससे ऊपर की खरीदारी करते हैं तो उन्हें 100 रुपए का कैशबैक मिलेगा। यह कैशबैक यूज़र के पेटीएम अकाउंट में भेज दिया जाएगा। इस ऑफर का लाभ भी हर यूजर सिर्फ एक बार ही उठा सकता है।

LIVE TV