उच्च कर, सरकारी धन के दुरुपयोग का युग खत्म, व्यापारी समुदाय…

नई दिल्ली। व्यापारी समुदाय से कर भुगतान करने और नैतिक व्यापार करने की अपील करते हुए अंतरिम वित्तमंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि उच्च कर और सार्वजनिक धन के दुरुपयोग का युग समाप्त हो चुका है, और अब कर के रूप में इकट्ठा किए गए हरेक रुपये का राष्ट्रहित में अच्छा उपयोग किया जाता है।

अरुण जेटली की अनुपस्थिति में गोयल को बुधवार को वित्त मंत्रालय का अस्थायी प्रभार दिया गया था। जेटली फिलहाल अमेरिका में इलाज करा रहे हैं।

गोयल ने कहा कि सरकार ने पिछले कुछ सालों में प्रशासन को करदाता हितैषी बनाने की ईमानदार कोशिश की है तथा लगातार कर की दरों में कटौती की है और अनुपालन को आसान और प्रौद्योगिकी संचालित बनाया है।

उन्होंने यहां निवेश समारोह और अंतर्राष्ट्रीय सीमा शुल्क दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कहा, “सीमा शुल्क अधिकारियों द्वारा इकट्ठा किए गए कर का हरेक रुपया अच्छे काम में खर्च होता है। यह किसी के सिर पर छत का प्रबंध करता है, ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल कनेक्टिविटी और बिजली पहुंचाता है, युवाओं का बेहतर भविष्य सुनिश्चित करता है, और हमारे देश में महिलाओं के लिए मूलभूत गरिमा सुनिश्चित करता है।”

उमेश की रफ्तार से हारा केरल, फाइनल में विदर्भ

उन्होंने कहा, “और यह तभी होता है, जब करों को ईमानदारी से इकट्ठा किया जाए और ईमानदारी से उसका अच्छा इस्तेमाल किया जाए।”

व्यापारी समुदाय से ईमानदारी से कर चुकाने की अपील करते हुए गोयल ने कहा कि अब नैतिक रूप से व्यापार करने का वक्त आ गया है।

LIVE TV