अगर अपने भी फेसबुक पर किया है #10YearChallenge, तो आपके बुरे दिन हो गए शुरू…

अगर आप फेसबुक या टि्वटर पर मौजूद हैं, तो इस बात का अंदाजा होगा कि सोशल मीडिया में इन दिनों #10YearChallenge को लेकर दीवानगी किस हद तक है।

कोई बड़ी बात नहीं, अगर आप में से या आपके जानने वालों में से किसी ने इस ‘चैलेंज’ की धारा में बहकर अपनी मौजूदा और 10 या 20 साल पुरानी तस्वीर एकसाथ पोस्ट कर दी हो।

अगर अपने भी फेसबुक पर किया है  #10YearChallenge

पहली नजर में देखें तो ये नया ट्रेंड कोई खास नुकसानदायक नहीं दिखता। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली या वायरल की जाने वाली हर चीज के पीछे कोई ना कोई खास बात जरूर होती है।

क्या ये किसी बिजनेस आइडिया का हिस्सा है? जानबूझकर जनता से उनकी नई और पुरानी तस्वीर पोस्ट करवाईं जा रही हैं, ताकि डाटा बैंक तैयार किया जा सके? क्या इसके पीछे कोई साजिश है? क्या हमें इस तथाकथित चैलेंज से दूर रहना चाहिए? आइए जानते हैं।

इन सभी सवालों का जवाब तलाशने से पहले फेसबुक का बयान जान लीजिए। सोशल मीडिया नेटवर्क का कहना है, ”ये यूजर जनरेटेड मीम है, जो अपने आप वायरल हुआ है। फेसबुक ने ये ट्रेंड शुरू नहीं किया है।”

भूटान से गया जा रही टूरिस्ट बस ने ट्रक में मारी टक्कर, 10 पर्यटक घायल

”मीम वही फोटो इस्तेमाल करता है, जो पहले से फेसबुक में है। फेसबुक को इससे कोई फायदा नहीं है और साथ ही ये भी याद रखना जरूरी है कि फेसबुक यूजर किसी भी वक्त फेशियल रिकग्निशन वाला फीचर ऑन या ऑफ कर सकते हैं।”

बयान में फेसबुक का रुख स्पष्ट है, लेकिन अगर हम खास तौर से #10YearChallenge की बात ना भी करें तो भी हालिया अतीत में ऐसी कई सोशल गेम्स या मीम देखने को मिले हैं, जो सोशल इंजीनियरिंग का हिस्सा थे और जिनका मकसद डाटा निकलवाना और एकत्र कर रखना था।

लेकिन जानकारों का मानना है कि ये चैलेंज टाइम पास करने और मजे लेने की चीज नहीं है और इससे बचकर चलना ही बेहतर होगा।

LIVE TV