जब सारा अल खान के गाने पर स्कूल में छात्राओं के साथसांसद ने लगाए ठुमके, वीडियो वायरल

मुंबई.महाराष्ट्र के भंडारा-गोंडिया संसदीय क्षेत्र से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के सांसद मधुकर कुकाड़े को भंडारा में एक स्कूल के कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों के साथ मंच पर नाचते हुए देखा गया। इस दौरान गाना चल रहा था- ‘आंख मारे और लड़की आंख मारे…!’

फिल्मी गाने पर छात्राओं के साथ सांसद को थिरकता देख कैंपस में मौजूद अन्य छात्र-छात्राएं और दूसरे गेस्ट भी साथ-साथ थिरकने लगे। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि स्कूल के इस कार्यक्रम में ‘आंख मारे….’ गाने पर भंडारा गोंदिया से एनसीपी के सांसद मधुकर कुकड़े छात्राओं के साथ थिरक रहे हैं। पहले वह धीरे-धीरे अपनी जगह पर थिरकते हैं और कुछ देर में ही जोश में वह आगे बढ़ते हैं और छात्राओं के साथ कदमताल करते हुए और तेज थिरकना शुरू कर देते हैं।

शो के 1000 एपिसोड पूरे कर हो जाने पर ‘भाबीजी घर पर हैं’ की भाभी ने जानें क्या बोला

इस बीच पीछे मौजूद कुछ लोग सांसद जी को प्रोत्साहित करते दिखते हैं। कैंपस में छात्रों के साथ थिरकते सांसद को देखकर वहां मौजूद लोग खूब तालियां बजाते हैं और अपनी-अपनी जगह पर थिरकना शुरू कर देते हैं। इस दौरान और लोगों को भी इस डांस में शामिल होने के लिए सांसद हाथ से इशारा करते दिखते हैं। उधर, इस वायरल विडियो पर लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी सामने आई हैं।

LIVE TV