इंडियन नेवी में निकली हैं बंपर भर्तियां, आप भी कर सकते हैं अप्लाई

नई दिल्ली। भारतीय नौसेना ने कई पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। अगर आप इस नौसेना भर्ती 2019 के इच्छुक हैं तो आप अंतिम तिथि 01 फरवरी 2019 के भीतर आवेदन कर सकते हैं।


पोस्ट का नाम: जनवरी 2020 कोर्स के लिए ऑफिसर (एग्जीक्यूटिव & टेक्निकल ब्रांच )
रिक्ति की संख्या: 102
वेतनमान: 56100 – 110700 / – level – 10

शाखा / कैडर वार रिक्ति विवरण

एग्जीक्यूटिव ब्रांच
Naval Armament Inspection Cadre (NAIC) 12
General Service (GS) / Hydrography Cadre 30
टेक्निकल ब्रांच
Engineering Branch [General Service (GS)] 28
Electrical Branch [General Service (GS)] 32
भारतीय नौसेना भर्ती 2019
शैक्षिक योग्यता: बीई / बीटेक

आयु सीमा: 02 जनवरी 1995 और 01 जुलाई 2000 के बीच जन्मे

कार्य स्थानः All India

चयन प्रक्रिया: चयन सेवा चयन बोर्ड (एसएसबी) साक्षात्कार पर आधारित होगा।

आवेदन शुल्क: कोई आवेदन शुल्क नहीं है।

इस तरीके को लागू कर WWE पूरा करेगा अपना घाटा

Nausena Bharti कैसे आवेदन करें: इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट https://www.joinindiannavy.gov.in से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

अंतिम तिथि: 01 फरवरी 2019

LIVE TV