
नव वर्ष 2019 का आगमन जल्द होने वाला है. ऐसे में हर कोई यह जानना चाहता है कि आने वाला साल उसके लिए कैसा होगा और उसकी सेहत कैसी रहेगी? बीते साल की अपेक्षा में स्वास्थ्य समस्याएं कम होंगी या नहीं होगी.
आप अपनी राशि के अनुसार यहां जान सकते हैं कि नए साल में आपकी सेहत कैसी रहने वाली है? पंडित दिनेशचंद्र शास्त्री नए साल में सेहत को सुधारने के उपाय भी बता रहे हैं. जिसे अपना कर आप स्वस्थ्य समस्याओं को दूर कर सकते हैं.
मेष (ARIES)
इस साल आप रोगों के उपचार में कतई लापरवाही न करें
वाहन चलाने में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है
मूत्र विकार और पेट की समस्या से बचना होगा
डाक्टर की सलाह जरूर लें और उसे अमल करें
सूर्य देव को रोज सुबह जल चढ़ाएं
जानें 2019 में आप रहेंगे स्वस्थ या होंगे बीमार, उपाय भी पढ़ें
वृष (TAURUS)
आपका स्वास्थ्य इस साल मिलाजुला रहेगा
कान नाक गले और हड्डियों को लेकर सावधान रहें
स्वास्थ्य को लेकर बेकार की चिंता न करें
थोड़ा टहलें और योग आदि करें
शनि देव की पूजा करना लाभकारी होगा
मिथुन (GEMINI)
पूरे साल स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव रह सकता है
त्वचा और रक्तचाप समस्या का ध्यान रखें
खान पान में लापरवाही न करें
रोगों के उपचार में लापरवाही न करें
“ऊं नमः शिवाय” का जाप करें
कर्क (CANCER)
नया साल आपके स्वास्थ्य के लिए अच्छा है
छोटी मोटी समस्याएं हो सकती हैं, बाकी पूरे साल आप स्वस्थ रहेंगे
थायराइड, पेट, और मोटापे की समस्या से परेशानी होगी
अनावश्यक चिंता और वहम से बचें
हनुमान जी की पूजा करने से स्वास्थ्य बेहतर रहेगा
सिंह (LEO)
यह साल आपकी सेहत के लिए औसत रहने वाला है
आपको छाती, हड्डियों और ब्लडप्रेशर का ध्यान रखना चाहिए
अगर डायबिटिज है तो जरा भी लापरवाही घातक हो सकती है
अपने रूटीन पर ध्यान देने से लाभ होगा
भगवान सूर्य की रोज पूजा करें और जल चढ़ाएं
कन्या (VIRGO)
स्वास्थ्य के मामले में इस साल आपको सावधानी बरतने की जरूरत है
अनावश्यक तनाव बढ़ने से स्वास्थ्य में समस्या हो सकती है
थोड़ा बहुत सर दर्द बना रह सकता है
थोड़ा ध्यान पेट हड्डियों और चोट चपेट का रखें
शनि देव की नियमित उपासना लाभकारी होगी
तुला (LIBRA)
स्वास्थ्य इस वर्ष बेहतर होता जाएगा
खान पान और पेट के मामले में सावधानी रखनी होगी
मानसिक तनाव घटने से राहत मिलेगी
खाली न बैठें, समय का सदुपयोग करें
बृहस्पति की उपासना करें, पीली वस्तुओं का दान करें
वृश्चिक (SCORPIO)
खान पान पेट और बढ़ते मोटापे पर ध्यान दें
स्वास्थ्य के मामले में यह वर्ष पहले से बेहतर होगा
फिर भी और दुर्घटनाओं से सावधानी रखनी होगी
खाने पीने पर नियंत्रण रखना लाभदायक होगा
शनिदेव की उपासना करें, काली वस्तुओं का दान करें
धनु (SAGITTARIUS)
स्वास्थ्य का मामला मिलाजुला सा दिखाई देता है
छाती, त्वचा और आँखों की समस्या से बचें
वर्ष के आरम्भ में स्वास्थ्य के मामले में लापरवाही न करें
अप्रैल से स्वास्थ्य उत्तम होता जाएगा
सूर्य देव को नित्य जल चढ़ाएं, सूर्य मन्त्र का जप करें
मकर (CAPRICORN)
इस वर्ष स्वास्थ्य मध्यम दिखाई देता है
शुरुआत में थोड़ा तनाव रह सकता है
परन्तु बाद में हड्डियों तथा आँखों की समस्या से राहत मिलेगी
वाहन चलाने में सावधानी जरूर रखें
मंगलवार और शनिवार को सुन्दरकाण्ड का पाठ जरूर करें
कुंभ (AQUARIUS)
आपके स्वास्थ्य के लिए यह साल पहले से बेहतर रहेगा
शरीर दर्द और थोड़ी बहुत वहम की समस्या दिखाई दे रही है
दवा खाने में और टहलने में लापरवाही न करें
भगवान शंकर की नियमित रूप से उपासना करें
मीन (PISCES)
इस पूरे साल आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा
अतिविश्वास में स्वास्थ्य की समस्याओं को नज़रंदाज़ न करें
मोटापे रक्तचाप और पेट पर ध्यान देना होगा
विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें, पीली चीज़ों का दान करें.