जम्मू एवं कश्मीर में सैन्य शिविर में गोलीबारी

जम्मू| जम्मू एवं कश्मीर में रविवार तड़के एक सैन्य शिविर में तैनात संतरी और संदिग्ध आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई और दोनों ओर से गोलीबारी हुई।

 terror attack on jammu pathankot highway

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा कि संतरी ने देर रात 1.50 बजे के आसपास बारी ब्रह्म्ना इलाके के रत्नचुक मिलिट्री स्टेशन के पास संदिग्ध गतिविधियां देखी।

Video : देखिए किसके परिजनों ने पुरानी रंजिश से किया इनकार…

आनंद ने कहा, “संदिग्धों को चुनौती दी गई लेकिन वे नहीं रुके, इसके बाद संतरी ने चेतावनी देते हुए फायरिंग की। संदिग्धों ने भी पलटकर फायरिंग की और फिर फरार हो गए।”

संदिग्धों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान जारी है।

LIVE TV