योगी कैबिनेट की बैठक आज, लेकर आ सकते हैं पुलिसकर्मियों के लिए न्यू इयर का तोहफा

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक होगी। लोक भवन में होने वाली कैबिनेट की बैठक में पुलिसकर्मियों को राहत देने से संबंधित कई प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है।

कैबिनेट की बैठक

ड्यूटी के वक्त अगर किसी गंभीर दुर्घटना में कोई पुलिसकर्मी ज्यादा समय तक कोमा में चला जाता है तो उसे असाधारण पेंशन स्वीकृत करने का फैसला लिया जा सकता है। आपको बता दें कि अब तक दिवंगत होने की स्थिति में ही असाधारण पेंशन दी जाती थी।

उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग और अग्निशमन सेवा के अधिकारियों व कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान हुई घटना में अपंग होने पर अनुग्रह आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने का प्रस्ताव पर भी मुहर लग सकती है।

ऐसा क्या हो गया कि दो घंटे में ही शिफ्ट हो गई 600 साल पुरानी मस्जिद, जानें क्या है कारण…

मंगलवार को क्रिसमस की छुट्टी है, साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती है, इसके चलते कैबिनेट की बैठक आज ही बुलाई गई है।

सीएम योगी 12:30 बजे 5 कालिदास अपने आवास पर गुजरात विधानसभा अध्यक्ष और उनके साथ कुछ प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ कल शाम स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई पूर्व प्रधानमंत्री के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर कवि सम्मेलन में लेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शाम 6:00 बजे नगरीय विकास विभाग की समीक्षा बैठक करेंगे। जिसमें नगर विकास विभाग के अधिकारियों के साथ मुख्यसचिव अनूप चंद पांडे भी मौजूद रहेंगे।

LIVE TV