आज राहुल अपना आखिरी काम निपटा कर करेंगे यहां आराम
रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में रविवार दोपहर होने वाली कांग्रेस विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान होगा।
कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि रविवार सुबह एआईसीसी के छत्तीसगढ़ सचिव डॉ चंदन यादव और डॉ अरुण उरांव प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल, पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत कांग्रेस कार्यसमिति सदस्य और दुर्ग के लोकसभा सदस्य ताम्रध्वज साहू दिल्ली से रायपुर पंहुचे हैं।
उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया, छत्तीसगढ़ के पर्यवेक्षक मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस विधायक दल के नेता टीएस सिंहदेव दिल्ली से विशेष विमान से रायपुर पहुंचे।
रायपुर पहुंचे सभी नेता प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन रायपुर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे। इस महत्वपूर्ण बैठक में छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा की जाएगी।
अगर अभी नहीं किया ये काम तो PAN कार्ड हो जाएगा बेकार…
त्रिवेदी ने कहा कि पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री आरपीएन सिंह और एआईसीसी के प्रवक्ता जयवीर शेरगिल शाम 4 बजे दिल्ली से रायपुर नियमित विमान सेवा से पहुंचेंगे और छत्तीसगढ़ की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से शामिल होंगे।