टेटे : मानव पहुंचे विश्व जूनियर चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में

बेंडिगो (आस्ट्रेलिया), 8 दिसम्बर (आईएएनएस)| भारत के युवा टेबल टेनिस खिलाड़ी मानव ठक्कर ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए ताइवान के फेंग यि सिन को 11-7, 8-11, 11-4, 9-11, 14-12, 11-1 से हराकर शनिवार को विश्व जूनियर चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। चैम्पियनशिप में जहां मानव ने अंतिम-8 में अपना स्थान पक्का कर लिया तो वहीं तो मानुष शाह और जीत चंद्रा को पहले राउंड के एकल मुख्य ड्रॉ में ही हार का सामना करना पड़ा।

जीत को रोमानिया के क्रिस्टियन प्लेटा से 8-11, 5-11, 8-11, 8-11 से जबकि मानुष को सिंगापुर के पांग येव इन कोइन से राउंड-32 के कड़े मुकाबले में 11-6, 9-11, 11-4, 5-11, 4-11, 7-11 से मात खानी पड़ी।

दूसरी सीड मानव ने ताइवान के खिलाड़ी को हराने से पहले कनाडा के जेरेमी हेजीन को 11-9, 11-6, 11-3, 11-5 से मात दी।

क्वार्टर फाइनल में मानव के सामने चीन के जियांग पेंग की चुनौती होगी।

मानव ने एकल में क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान पक्का करने के साथ-साथ युगल में भी शानदार जीत हासिल की।

उन्होंने मानुष के साथ मिलकर अर्जेटीना के मार्टिन बेंटनेकोर और सेंटियागो लोरेंजो की जोड़ी को 12-14, 11-8, 11-6, 11-13, 11-7 से हराकर क्वार्टर फाइनल में कदम पर रखा।

पंत ने एक टेस्ट में सर्वाधिक कैच लेने में की धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी

क्वार्टर फाइनल में छठी सीड भारतीय जोड़ी का सामना ताइवान के फेंग यि सिन और ली सिन यांग की जोड़ी से होगा।

रणजी ट्रॉफी : राजस्थान ने असम को पारी और 43 रन से हराया

हालांकि दूसरे भारतीय जोड़ी जीत चंद्रा और स्नेहित सुरावजुला की जोड़ी को रोमानिया के क्रिस्टियन प्लेटा और रारेस सिपोस की जोड़ी ने 11-7, 11-3, 9-11, 9-11, 12-10 से मात दी।

LIVE TV