राजपाल यादव को दिल्ली कोर्ट ने सुनाई 3 महीने सजा, जानें क्या है पूरा मामला

मुंबई.दिल्ली हाईकोर्ट ने शुक्रवार को अभिनेता राजपाल यादव को तीन महीने के लिए जेल भेजने का आदेश दे दिया. बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है।

खबर के मुताबिक, लोन न चुका पाने के कारण राजपाल यादव को 3 महीने की सजा सुनाई गई है। उन्होंने ये लोन फिल्म ‘अता पता लापता’ के लिए लिया हुआ था।

Actor Rajpal Yadav Sentenced

दरअसल, साल 2010 में उन्होंने अपनी एक फिल्म के लिए 5 करोड़ का लोन लिया था लेकिन उन्होंने लिए लोन को नहीं चुकाया। इसके बाद लोन देने वाले व्यक्ति कोर्ट में चले गए। कोर्ट ने इस पर अपना फैसला सुनाते हुए दोनों का समझौता किया था और उन्हें 10 करोड़ 40 लाख लौटने के लिए कहा था, लेकिन अब जब उन्होंने इस रकम को नहीं चुकाई तो कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए उन्हें जेल भेज को कहा है।

वीडियो क्रिएटर अब फेसबुक पर वीडियो के बीच विज्ञापन डाल कर सकेंगे कमाई

बात दें, राजपाल यादव ने फिल्म के लिए इंदौर निवासी सुरेंदर सिंह से ये रकम ली थी। इसके बाद जब राजपाल यादव ने एक चेक के जरिए वो रकम वापस की तो साल 2015 के सितंबर में उनका वो चेक बाउंस हो गया। इसके बाद दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट ने इस मामले में 6 महीने की जेल की सजा सुनाई थी। लेकिन वकील के सहारे राजपाल यादव को जमानत मिल गई थी।

LIVE TV