अगर शरीर पर इस जगह है तिल, तो आग से जा सकती है जान

सामुद्रिक शास्‍त्र के अनुसार ऐसी कई चीज़ें होती हैं जिनसे हम किसी भी व्‍यक्‍ति के स्‍वभाव और उसके भविष्‍य के बारे में जान सकते हैं। चेहरा, आंखें सहित ऐसे कई क्षेत्र हैं जिनसे व्‍यक्‍ति के बारे में पता लगाया जा सकता है। ऐसा ही एक चिह्न है तिल।

तिल

हथेली में प्रत्‍येक पर्वत पर बना तिल कुछ ना कुछ जरूर कहता है। सुखविन्‍दर सिंह के अनुसार अलग-अलग पर्वत पर तिल का महत्‍व भी विशेष होता है। जानिए क्‍या कहता है तिल।

अगर किसी व्‍यक्‍ति के गुरु पर्वत पर तिल है तो वह आर्थिक रूप से समृद्ध होगा। ऐसे लोगों के विवाह में कुछ अड़चनें जरूर आती हैं।यदि शनि पर्वत पर तिल हो तो ऐसा व्‍यक्‍ति धनी होता है। हालांकि ऐसे लोगों को बिजली और आग से दूर रहना चाहिए।

इनके जीवन में पैसे की कोई कमी नहीं होती। हथेली पर सूर्य पर्वत पर तिल होने का मतलब है कि उस व्‍यक्‍ति को अपने जीवन में कभी अपमान का सामना करना पड़ सकता है।

अगर किसी महिला या किसी पुरुष के शुक्र पर्वत पर तिल हो तो उसका अपने पति या पत्‍नी से विवाद रहता है। ऐसे लोगों को अपने वैवाहिक जीवन पर फैसला करते समय बहुत ज्‍यादा सोच-विचार करना चाहिए।

2019 की जंग से पहले बाबा रामदेव ने दिया ‘विद्रोह’ का गुरू मंत्र

यदि महिला या किसी पुरुष के शुक्र पर्वत पर तिल है तो उसका अपने पति या पत्‍नी से विवाद हो सकता है। हथेली पर दो जगह मंगल पर्वत होता है। एक जीवन रेखा की उत्‍पत्ति के स्‍थान पर होता है। जिन लोगों की हथेली पर इस जगह तिल होता है उनके सिर में चोट लगने का डर रहता है।

ऐसे लोग स्‍वभाव से भी थोड़े सख्‍त होते हैं। वहीं बुध के नीचे मंगल क्षेत्र में तिल हो तो उस व्‍यक्‍ति को संपत्ति की हानि होती है।

LIVE TV