स्टॉर्मी डेनियल के वकील संदिग्ध घरेलू हिंसा मामले में गिरफ्तार

लॉस एंजेलिस| अमेरिकी पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल के वकील माइकल एवेनाटी को संदिग्ध घरेलू हिंसा मामले में गिरफ्तार किया गया है। सीएनएन के मुताबिक, लॉस एंजेलिस पुलिस विभाग (एलएपीडी) ऑफिसर जेफ ली ने कहा कि घरेलू हिंसा की शिकायत मंगलवार को वेस्ट लॉस एंजेलिस में दर्ज हुई और उन्हें बुधवार शाम को गिरफ्तार किया गया।

स्टॉर्मी डेनियल के वकील संदिग्ध घरेलू हिंसा मामले में गिरफ्तार
पुलिस विभाग ने ट्वीट कर कहा, “हम पुष्टि करते हैं कि आज एलएपीडी के डिटेक्टिव्स ने संदिग्ध घरेलू हिंसा के मामले में माइकल एवेनाटी को गिरफ्तार किया। इसकी जांच चल रही है और हम इस बारे में और जानकारी मिलने पर साझा करेंगे।”

एवेनाटी ने हालांकि ने इन आरोपों को पूरी तरह के झूठा बताया है।

मां-बेटे के रिश्तों को तार-तार कर देने वाली खबर, जिसे पढ़कर भी नहीं होगा यकीन
उन्होंने कहा, “मैं एलएपीडी में काम कर रहे पुरूषों और महिलाओं का उनके पेशेवर रवैये के लिए आभारी हूं, वे सिर्फ अपना काम कर रहे हैं लेकिन मेरे ऊपर लगाए गए आरोप पूरी तरह से झूठे हैं।”

छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले, बीएसएफ के चार जवान सहित 2 लोग घायल

उन्होंने कहा, “मैंने अपने जीवन में किसी तरह की शारीरिक हिंसा नहीं की है। मेरे ऊपर लगाए गए आरोप झूठे हैं और इन्हें मेरी प्रतिष्ठा को हानि पहुंचाने के इरादे से लगाया गया है।”

LIVE TV