सगे मां बाप ने किया बेटे के साथ दिल दहलाने वाला काम
रिपोर्ट—कृपा कृष्णा
गाजीपुर। खबर ग़ाज़ीपुर से है, जहां पुलिस ने एक युवक की हत्या के आरोप में उसके माता पिता को गिरफ्तार किया है। युवक का पिछले 6 नवम्बर को घर से बाहर खेत मे लहूलुहान हालत में शव मिला था।मामला बिरनो थाना क्षेत्र के पलिया गांव का है।
पुलिस का दावा है कि नशेडी बेटे के उत्पीड़न से तंग आकर माता पिता ने बेटे की हत्या कर दी थी और शव को घर से कुछ दूर खेत मे फेंक दिया था। पिछले 6 नवम्बर को पलिया गांव के युवक राजेश राय का शव खेत ने पड़ा मिला था।
योगी सरकार में नहीं थम रही दरिंदगी, फिर एक वहशी ने किया दिल दहलाने वाला अपराध
शव पर धारदार हथियार के निशान थे। मामले की तफ्तीश कर रही पुलिस ने आज राजेश के माता पिता को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है।बताया जा रहा है कि मृत युवक नशेडी था,और आये दिन माता पिता से मारपीट करता था।जिससे तंग आकर माता पिता ने ही अपने बेटे की हत्या कर डाली।
नोटबंदी को लेकर विपक्ष ने की मोदी की आलोचना, सरकार ने बताया उचित कदम