स्टार्टअप की मदद के लिए वेंचर कैटलिस्ट्स ने नोएडा में खोला पहला सेंटर

नोएडा| देश की अग्रणी इंटिग्रेटेड इनक्यूबेटर व निवेशक फर्म वेंचर कैटलिस्ट्स ने स्टार्टअप को प्रोत्साहन देने के लिए अपना पहला इनक्यूबेशन सेंटर शनिवार को नोएडा में खोला। वेंचर कैटेलिस्ट्स के सह-संस्थापक और अध्यक्ष डॉ. अपूर्व रंजन शर्मा ने कहा कि इनक्यूबेशन सेंटर दरअसल स्टार्टअप को प्रोत्साहन देने और उन्हें संवारने का केंद्र है। उन्होंने कहा, “हम स्टार्टअप का मार्गदर्शन कर उन्हें निवेश हासिल करने में मदद करते हैं।”
स्टार्टअप की मदद के लिए वेंचर कैटलिस्ट्स ने नोएडा में खोला पहला सेंटर
उन्होंने बताया कि वेंचर कैटलिस्ट्स ने अपना पहला केंद्र मुंबई में 2016 में शुरू किया था, जिसका उद्घाटन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने किया था।

शर्मा ने कहा कि भारत में विभिन्न क्षेत्रों के अनेक स्टार्टअप उभर कर सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा, “हमें जिनकी परिकल्पना व कार्य पसंद आते हैं, उनको हम उचित मार्गदर्शन प्रदान करते हैं और निवेशकों का भरोसा बढ़ाने लिए पहले खुद उनमें निवेश करते हैं।”

उन्होंने कहा कि इनोवेटिव स्टार्ट-अप्स के विकास और उनकी फंडिंग आसान बनाने में अग्रणी प्लेटफार्म बनने के अपने लक्ष्य के साथ वेंचर कैटलिस्टस ने इस इनक्यूबेशन सेंटर की शुरुआत की है।

इसके लिए वेंचर कैटलिस्ट्स ने चाइना एक्सीलरेटर के साथ भागीदारी की है। यह चीन में शुरू होने वाला पहला स्टार्ट-अप एक्सीलरेटर है। इसके अलावा, वेंचर कैटलिस्ट्स ने इजरायल में इंडिया-इजरायल इनोवेशन सेंटर और यूके में पांच करोड़ डॉलर एक्सीलरेटर फंड वाले रेलम इन्वेस्टमेंट के साथ भी भागीदारी की है।

कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि दिल्ली-एनसीआर में ग्लोबल स्टार्ट-अप इनक्यूबेशन सेंटर लांच करने के बाद बेंगलुरू और पुणे में भी केंद्र स्थापित किए जाएंगे, जो उद्यमिता को बढ़ावा देने में सहायक होंगे।

विज्ञप्ति के अनुसार, 600 स्टार्टअप में निवेश के साथ दुनिया के चौथे सबसे बड़े शुरुआती निवेशक ‘चाइना एक्सीलरेटर’ के साथ मिलकर वेंचर कैटेलिस्ट्स भारत व अन्य देशों के स्टार्ट-अप्स के साथ क्रॉस-बॉर्डर इनक्यूबेशन कार्यक्रम का आयोजन करेगा। इन कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य उभरते भारतीय स्टार्टअप में निवेश को बढ़ावा देना है।

पुलिस की इस पहल से पशुओं के कारण नहीं होगी दुर्घटना, आप भी जुड़े

शर्मा ने कहा, “वेंचर कैटलिस्ट्स में हमारे पास भारत का सबसे बड़ा समर्पित निवेशक नेटवर्क है। वेंचर कैटेलिस्ट्स अपने साझेदारों को सहयोग और फंडिंग के अलावा नॉलेज, नेटवकिर्ंग और बाजारोन्मुख अवसर प्रदान करता है।”

मियामी हवाईअड्डे पर हमले की धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार

वेंचर कैटलिस्ट्स के मैनेजिंग पार्टनर नीरज त्यागी ने कहा कि “दिल्ली-एनसीआर मौजूदा दौर में भारत में सबसे बड़ा स्टार्ट-अप हब है। वेंचर कैटलिस्ट्स निवेशकों और नॉलेज प्रोवाइडर्स के एक विशाल नेटवर्क तक पहुंचने के लिए इनोवेटिव वेंचर्स के लिए यह एक बड़ा अवसर प्रस्तुत करता है।”

LIVE TV