किसान की मौत में माफियाओं का हाथ, ग्रामीणों ने किया हंगामा

रिपोर्ट- समी अहमद

सीतापुर। यूपी के सीतापुर में खनन माफियाओं का विरोध करने पर किसान की ट्रैक्टर से कुचलकर निर्मम हत्या कर दी गई। हत्या के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। खबर मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया देखते ही देखते ग्रामीणों ने बालू से लदे ट्रैक्टर ट्राली को आग के हवाले कर दिया। ट्रैक्टर ट्राली धू-धू कर जलने लगी।

मृतक

सूचना मिलते ही फायर सर्विस की गाड़ी मौके पर पहुंची जिसने ट्रैक्टर में लगी आग पर काबू पाया। हालात बिगड़ते देख मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंच गई। जिसके बाद स्थिति पर काबू पाया गया। इस दर्दनाक हादसे से मृतक किसान के घर वालों का रो रो कर बुरा हाल है पूरा मामला संदना इलाके का है।

सीतापुर संदना थाना इलाके के रहने वाले मृतक किसान पवन ने यह नहीं सोचा था की उसे खनन माफियाओं के खिलाफ ओवरलोडिंग की शिकायत करना इतना महंगा साबित होगा की उसे अपनी जान गवानी पड़ जाएगी।

मृतक किसान पवन ने बालू खनन की ओवरलोडिंग की शिकायत तहसील प्रशासन व पुलिस से 3 दिन पहले की थी जिसके बाद भी तहसील प्रशासन व पुलिस ने ओवरलोडिंग के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। मृतक किसान के भाई का आरोप है खनन के ठेकेदार ने पवन को बुलाया और उसे ओवरलोडिंग के खिलाफ शिकायत न करने की धमकी दी और बोले अगर बार-बार शिकायत करोगे तो इसका अंजाम बुरा होगा।

ठेकेदार त्रिपुरारी ट्रैक्टर पर बैठा जा रहा था जिसके बाद उसने पवन को बुलाया और उसकी ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी। वहीं मौके पर मौजूद चश्मदीद का कहना है ट्रैक्टर निकल रहा था ट्रैक्टर वाले ने पवन को बुलाया और बुला कर ले गए हमें धड़ाम की आवाज सुनाई दी तब हमने देखा की पवन की मौत हो गई है।

वहीं इस दर्दनाक घटना पर एसडीएम मिश्रिख का कहना है कि रेत का एक ट्रैक्टर था जो रघुनाथपुर में पट्टेदार के यहां से रेत लेकर जा रहा था। और यह दर्दनाक घटना हुई पवन मौर्य नाम के व्यक्ति जो यहां के रहने वाले थे दिन की ट्रैक्टर से दबकर मौत हो गई।

यह भी पढ़े: कलयुग के प्रभाव से नहीं बच पाई मां, गला दबाकर कर दी बेटे की हत्या

परिजनों की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। मृतक पेशे से किसान था। मेरे संज्ञान में ओवरलोडिंग की शिकायत का पत्र दो दिन पहले दिया गया था टीम भेजी गई थी लेकिन खनन माफियाओं ने खनन जारी रखा जिसके बाद में दर्दनाक हादसा घटित हुआ।

LIVE TV