योगी के मंत्री ने बताया भाजपा के काम करने का तरीका
रिपोर्ट- बृज भूषण
आगरा। उत्तर प्रदेश के खेल मंत्री चेतन चौहान आज एक कार्यक्रम में शिरकत करने आगरा पहुंचे। पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों पर कहा कि एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी की ही सरकार वहां बनेगी। क्योंकि वहां कि सरकारों ने अच्छा काम किया है। हमारी सरकार ने गरीब, मजदूरों के लिए काम किया है। साथ ही उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ भी की।
वहीं उन्होंने भाजपा के शिवपाल प्रेम पर कहा कि यह तो इसलिए है कि उनका लगाव है वह समझते हैं कि नरेंद्र भाई मोदी और भारतीय जनता पार्टी, योगी आदित्यनाथ जी की बहुत अच्छी सरकार यहां पर चल रही है, इसलिए वह जुड़ना चाहते हैं। जब अच्छी नीति यदि सरकार लेकर आती है, योजनाएं अच्छी बनाती है, अच्छा काम करती है तो लोग जुड़ते हैं तो पार्टियां भी जुड़ती हैं। तो मैं समझता हूं कि ऐसे जो भी लोग हैं जो हमारी नीतियों से सहमत है। हमारे विकास के कामों से सहमत हैं। हमारी योजनाओं से सहमत हैं और वह समझते हैं कि भारतीय जनता पार्टी योगी आदित्यनाथ जी की सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है। तो वह अगर हमारा सहयोग करने के लिए आते हैं तो उनका स्वागत है।
यह भी पढ़े: खुशियां मांगने गए लोगों से गुस्साए भगवान, 7 की मौत, दो दर्जन घायल
साथ ही उन्होंने ओमप्रकाश राजभर के बयान पर कहा कि देखिए मैं ये समझता हूं कि यह बात उनसे ही पूछनी चाहिए क्या कारण है। और मैं समझता हूं उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री जी से बात करनी चाहिए और उनके संज्ञान में लानी चाहिए। मुझे इसकी जानकारी नहीं कि उनके पास कार्यालय नहीं है। मैं तो समझता हूं, सबको कार्यालय दिया गया है। लेकिन सरकार में कोई व्यक्ति रहता है, तो मैं समझता हूं कि थोड़ा विवेक इस्तेमाल करें, तो ज्यादा अच्छा रहता है।