खुशियां मांगने गए लोगों से गुस्साए भगवान, 7 की मौत, दो दर्जन घायल
रिपोर्ट- अखिल श्रीवास्तव
रायबरेली जिले के ऊंचाहार कोतवाली के मनीरामपुर क्षेत्र में बस और पिकअप की आमने सामने जोरदार भिड़ंत हो गयी। जिसमें पिकअप सवार 7 लोगों की मौत हो गयी हैं और लगभग 2 दर्जन से ज्यादा घायल हो गए है। घटना में तीन महिलाओं समेत 7 लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर ऊंचाहार के सपा विधायक मनोज पांडेय मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार पिकअप सवार सभी ऊँचाहार थाना क्षेत्र के मदारीपुर गाँव औऱ पास पड़ोस के रहने वाले है। यह सभी गंगापार बाबा के दर्शन करने गए थे। जब सभी वापस अपने गाँव से थोड़ी दूर सलोंन ऊँचाहार हाईवे के मनीराम पुर चौराहे के पास पहुँचे थे तभी सलोंन की ओर से एक निजी बस ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद पिकप में भरी सभी सवारिया बिखर गयी। घटना की भयावह देकर आस पास के लोग बचाने को दौड़ पड़े। जिनमे से 5 की मौके पर व दो की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
यह भी पढ़े: योगी से मिलने के बाद बदले परमहंस दास के बोल, सरकार को दी Formality वाली चेतावनी
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही समाजसेवियों का जिला अस्पताल में जमावड़ा लग गया। घायलों की मदद के लिए भारी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। वही अपर जिलाधिकारी राजेश प्रजापति ने बताया कि अभी तक पिकअप सवार 7 लोगो की मौत हो गयी हैं जबकि 2 दर्जन से ज्यादा घायल है। घायलों का इलाज एन टीपिसी ऊँचाहार, जिला अस्पताल में किया जा रहा हैं। गम्भीर रूप से घायलो को ट्रामा सेंटर लखनऊ भेजा गया है।