सीसीटीवी में कैद हुई चोरों की हरकत, सोशल मीडिया की सहायता से हुई गिरफ्तारी
रिपोर्ट – विनय कान्त
दिल्ली। मोहल्ले में चोरी की ताबड़तोड़ वारदातों के बाद इलाके के RWA ने चोरों की सीसीटीवी फुटेज अपने व्हाट्सएप ग्रुप में पोस्ट करनी शुरू की और इलाके के लोगो से चोरो की पहचान करने को कहा गया। RWA की ये मुहिम रंग लाई और इलाके के जागरूक निवासियों ने चोरों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
सीसीटीवी में कुछ लड़कों पर भौकता काले रंग का ये कुत्ता मोहल्ले का कालू है और इसी इलाके में रहता है जब इसने कुछ संदिग्ध लोगों को अपने इलाके में देखा तो ये उस तरफ गया और लगातार भौंकने लगा पर मकान में घुसकर चोरी कर रहे लड़कों ने उस पर पत्थर मारे जिसकी वजह से उसको वहां से भागना पड़ा।
तस्वीरों में साफ दिखाई दे रहा है उसके बाद चोर चोरी का सामान लेकर आराम से वहां से निकल गए और बाकी वारदातों की तरह ये वारदात भी वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी और मकान मालिक ने चोरी की एफआईआर भी करवा दी।
एक के बाद एक चोरी की वारदात से इलाके के लोग परेशान थे और लगातार एफआईआर दर्ज होने के बावजूद पुलिस इन चोरों को पकड़ने में नाकाम थी तब RWA ने इन चोरों की फुटेज अपने व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर की और आज कुछ लोगों ने इनको पहचान लिया और पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
यह भी पढ़े: जुमले गढ़ने की बजाय सभी वर्गो के विकास पर होगा ध्यान: राहुल गांधी
उत्तम नगर थाने में दर्ज चोरी की कई एफआईआर इनके पकड़े जाने से सुलझ सकती है और जिनको ये चोर समान बेचते थे अब पुलिस उन लोगों को पकड़ने की तैयारी में जुटी है।