मारुति सुजुकी ने 640 माल वाहक वाहनों को वापस बुलाया

नई दिल्ली| देश की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने जांच के लिए 600 से अधिक सुपर कैरी व्हिकल्स यानी मालवाहक वाहन को वापसी मंगाया है। इन वाहनों में ईंधन पंप लगाने में संभावित गड़बड़ी की जांच की जाएगी। कंपनी के अनुसार, 20 जनवरी से 14 जुलाई, 2018 के बीच निर्मित 640 वाहनों की घरेलू बाजार से वापसी की जाएगी।
मारुति सुजुकी ने 640 माल वाहक वाहनों को वापस बुलाया
कंपनी ने बुधवार को एक बयान में कहा, “संभावित सुरक्षा संबंधी गड़बड़ी को सुधारने के लिए वाहनों की वापसी का अभियान दुनियाभर में चलाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: बसपा सुप्रीमो के इस ऐलान ने उड़ा दी कांग्रेस मुखिया के चेहरे की हंसी, वजह बना यह कद्दावर नेता
कंपनी ने कहा, “मारुति सुजुकी के डीलर तीन अक्टूबर से वाहन मालिकों से संपर्क करेंगे और जांच और खराब कल-पूर्जो को बिना किसी शुल्क के बदलेंगे।”

LIVE TV