
लखनऊ। मथुरा की जवाहरबाग घटना के विरोध में भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर ने राजभवन चैराहे पर प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। प्रदेश उपाध्यक्ष शिवप्रताप शुक्ला एवं महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा के नेतृत्व में कार्यकता प्रदेश कार्यालय पर एकत्र हुए और शिवपाल यादव इस्तीफा दो, मथुरा कांड की सीबीआई जांच कराओ जैसे नारे लगाते हुए जरतगंज चौराहा होते हुए राजभवन चैराहे पर प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को संबोधित अपनी मांगों का एक ज्ञापन एडीएम पूर्वी निधि श्रीवास्तव को सौंपा।
शिवपाल यादव का मांगा इस्तीफा
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष शिवप्रताप शुक्ला ने आईपीएन से बातचीत में कहा कि प्रदेश सरकार मथुरा की जवाहर बाग घटना का सच दबाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के चाचा प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री इस घटना के आरोपियों के संरक्षण में लिप्त पाए गए हैं। भारतीय जनता पार्टी मुख्यमंत्री से इस घटना के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ निष्पक्ष कार्यवाही की मांग करती है और यह तब सम्भव है जब इस मामले की सीबीआई जांच कराई जाए।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार लगातार अपराधिक भू माफिया, खनन माफिया और कब्जेदारों की पैरोकार बनकर सामने नजर आती है प्रदेश की प्रत्येक घटना के इर्दगिर्द सत्ताधारी दल के लोगों का नाम जुड़ता रहता है। शुक्ला ने कहा कि प्रदेश की ध्वस्त कानून व्यवस्था बढ़ते अपराध भू माफियाओं द्वारा प्रदेश भर में जबरन जमीनों पर कब्जा खनन माफियाओं द्वारा प्रदेश भर में खनिज की बेपनाह लूट और बढ़ती अराजकता के खिलाफ भाजपा आज सड़कों पर उतरी है और राज्यपाल से ज्ञापन के माध्यम से अखिलेश सरकार की कमियां गिना रही है।
भाजपाईयों ने पंकज सिंह के नेतृत्व में गाजियाबाद में भी प्रदर्शन किया। पंकज सिंह ने मथुरा कांड की सीबीआई जांच की मांग की। वहीं लखनऊ मे प्रदेश अध्यक्ष केशव मौर्य ने राज्यपाल से मुलाकात की।