शिवपाल के समाजवादी मोर्चे का पहला पोस्टर जारी, नेता जी की फोटो बनी ‘सियासत का ट्विस्ट’
रिपोर्ट- राम अनुज भट्ट
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शिवपाल सिंह यादव की नई पार्टी समाजवादी सेक्युलर मोर्चा की होर्डिंग लगाई गई है। ये सभी होर्डिंग्स शिवपाल के आवास से लेकर विक्रमादित्य मार्ग तक लगाई गयी हैं।
ख़ास बात यह है कि इन होर्डिंग्स में समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव भी दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा होर्डिंग्स में शिवपाल यादव और आदित्य की तस्वीर भी लगी हुई है। कई होर्डिंग में तो समाजवादी के पुरौधा डॉ. राम मनोहर लोहिया और समाजवादी नेता और चिंतक स्वर्गीय जनेश्वर मिश्रा की भी फोटो लगी है।
जाहिर है कि लंबे समय से अखिलेश यादव से नाराज़ चल रहे उनके चाचा और सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव ने अलग समाजवादी सेक्यूलर मोर्चे की घोषणा कर दी है। शिवपाल ने कहा कि समाजवादी पार्टी में मेरी उपेक्षा हुई है। हम पार्टी से उपेक्षित लोगों को मोर्चे से जोड़ेंगे।
यह भी पढ़े: भारत के स्वर्णिम इतिहास में जुड़ा एक और घोटाला, सरकारी स्कूल के बच्चों ने किया 5 मिनट में खुलासा
शिवपाल ने अपने आवास पर संवाददाताओं से कहा, ‘मैंने समाजवादी सेक्यूलर मोर्चा का गठन किया है। समाजवादी पार्टी में मेरी अवहेलना हो रही थी और मैंने दो साल इंतजार किया। पार्टी के कार्यक्रमों के बारे में ना तो मुझे सूचना दी गई और ना ही कोई आमंत्रण। मुझे कोई जिम्मेदारी भी नहीं दी गई है।