वीवो का नया दुलारा Vivo V11 Pro हुआ लांच, देगा बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस

नई दिल्ली| वीवो ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन वी11 प्रो लॉन्च कर दिया है। Vivo V11 Pro गुरुवार को मुंबई में आयोजित एक इवेंट में लॉन्च कर दिया गया। चीनी कंपनी Vivo के नए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इससे पहले कंपनी वीवो नेक्स और वीवो एक्स23 को भी देश में लॉन्च कर चुकी है। ये दोनों फोन्स भी इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आते हैं।

वीवो का नया दुलारा Vivo V11 Pro हुआ लांच, देगा बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस

कंपनी ने लॉन्च इवेंट में जानकारी दी कि वीवो वी9 की सफलता के चलते कंपनी ने 20,000 रुपये से 25,000 रुपये के बीच वाले सेगमेंट के 60 प्रतिशत मार्केट शेयर पर कब्जा किया। वीवो वी11 प्रो में 91.27 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और 3डी कर्व्ड बैक डिज़ाइन जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इस फोन में 6.41 इंच का हेलो फुलव्यू FHD+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसे 3डी कर्व्ड डिजाइन के साथ पेश किया गया है। इसके बेजल्स 1.6एमएम के हैं। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। साथ ही इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 91.27 फीसद है। फोन को स्टारी नाइट और डैजलिंग गोल्ड कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।

इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। यह फोन की सबसे बड़ी खासियत है। इसे आसानी से एक्सेस किया जा सकता है। यह पहले से 50 फीसद ज्यादा सटीक और 10 फीसद ज्यादा तेज काम करता है। फोन में फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है। इमोजी की बात करें तो फोन में फनमोजी दिए गए हैं। फोन में 6 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

इसे माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है। यह फोन 14एनएम एलपीपी ऑक्टा-कोर 64 बिट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 AIE प्रोसेसर से लैस है। इसमें क्रायो 260 सीपीयू दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए फोन में एड्रेनो 512 जीपीयू मौजूद है। यह प्रोसेसर यूजर्स को स्पेक्ट्रा 160 आईएसपी, हैक्सागन 680 डीएसपी, एआई इंजन, क्विक चार्ज और एक्स12 मॉडम जैसे फीचर्स उपलब्ध कराता है।

यह भी पढ़ें: भारतीय पेशेवरों के लिए टेक्नोलॉजी में है सबसे ज्यादा नौकरियां : लिंक्डइन

इसके अलावा गेमिंग के लिए फोन में गेम मोड 4.0 दिया गया है जो यूजर्स को बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस देता है। यह फोन फनटच ओएस 4.5 पर आधारित एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो पर काम करता है।

 

 

LIVE TV