महाराष्ट्र में पेट्रोल की कीमत ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, दाम जानकर रह जायेंगे दंग

मुंबई। राज्य के सबसे बड़े सार्वजनिक त्योहार गणेशोत्सव से कुछ हफ्ते पहले, महाराष्ट्र के परभणी में पेट्रोल-डीजल की कीमत 88.77 रुपये पहुंच चुकी है, जो देश में सबसे ज्यादा है।

महाराष्ट्र

परभणी जिला पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय देशमुख ने कहा कि यहां तक कि डीजल की कीमत भी तेजी से बढ़ रही है और गुरुवार को 76.59 रुपये प्रति लीटर पर बिकी, जिससे आम लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें:- भारत बंद से सबसे ज्यादा प्रभावित है यह सूबा, जानें इसके पीछे की वजह

अखिल महाराष्ट्र पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन (फम्पेडा) के अध्यक्ष उदय लोध ने कहा कि अमरावती में पेट्रोल 88.25 रुपये और औरंगाबाद में 87.96 रुपये प्रति लीटर है। नागपुर में 87.39 रुपये, मुंबई में 86.91 रुपये और पुणे के लिए 86.71 रुपये प्रति लीटर पर है।

ऑल इंडिया पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन के प्रवक्ता अली दारुवाला ने कहा कि महाराष्ट्र में पेट्रोल की औसत दर 86.80 रुपये और डीजल की 74.69 रुपये है, जो 0.25 रुपये से कम/ज्यादा है।

यह भी पढ़ें:- समलैंगिकता पर फैंसले का कांग्रेस ने किया स्वागत, कहा-‘अपराध नहीं करार देने का फैसला बेहद खास’

उन्होंने कच्चे तेल की कीमतों में तेजी का कारण कच्चे तेल की कीमत 77 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंचने और डॉलर के खिलाफ रुपये की गिरावट 72 रुपये प्रति डॉलर तक पहुंचने को दिया।

अंतर्राष्ट्रीय राजनीतिक-आर्थिक फैक्टर्स के अलावा ईरान और ओपेक देशों के द्वारा कच्चे तेल के उत्पादन में वृद्धि नहीं करना भी शामिल है। दारुवाला ने कहा कि वैश्विक कच्चे तेल की कीमतों में हर एक डॉलर की बढ़ोतरी से भारत में 1.50 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत बढ़ सकता है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV