तालाब में डूबने से 3 बच्चों की मौत, घर में पसरा मातम

मोतिहारी। बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को खेलते समय तीन बच्चे एक तालाब में डूब गए। तीनों बच्चों के शव तालाब से निकाल लिए गए हैं।

तालाब

कल्याणपुर के थाना प्रभारी धीरज कुमार ने बताया कि बहलोलपुर गांव के कुछ बच्चे पुरबारी चौक के पास घोंघा चुन रहे थे। इसी दौरान सभी बच्चे वहीं स्थित तालाब में पहुंच गए। बरसात के कारण तालाब में पानी ज्यादा था, जिसे बच्चे समझ नहीं सके और गहरे पानी में उतर गए, जिससे तीनों की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें:- शिवराज सरकार का बड़ा ऐलान… बेटियों के लिए ‘मामा’ ने उठाया ये सराहनीय कदम

उन्होंने बताया कि स्थानीय गोताखोरों की मदद से तीनों शवों को तालाब से बाहर निकाल लिया गया है तथा पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें:- बीजेपी के खिलाफ राहुल ने अख्तियार किया आक्रामक रुख, कही ऐसी बात कि डोल जायेगा मोदी का ‘सिंहासन’

मृतकों की पहचान खुशबू कुमारी, पिंकी कुमारी और देवेश कुमार के रूप में की गई है। इन बच्चों की उम्र 12 से 13 साल बताई जा रही है। इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV