सुपरस्टार सलमान खान की आलीशान वैनिटी वैन की तस्वीरें प्रोड्यूसर ने की साझा
मुंबई. फिल्म ‘भारत’ के प्रोड्यूसर निखिल नमित ने सलमान की वैनिटी वैन की फोटोज शेयर की हैं। इसमें सलमान की वैनिटी वैन अंदर से बेहद लग्जीरियस दिखाई दे रही है।
इस वैनिटी वन में मेकअप रूम के अलावा स्टडी रूम भी है, जहां सलमान फिल्मों की स्क्रिप्ट पढ़ते और रिहर्सल करते हैं। इसमें शॉवर और टॉयलेट के अलावा मूड के हिसाब से एडजस्ट होने वाली लाइटिंग भी लगाई गयी है।
इन दिनों फिल्म की पूरी टीम माल्टा में डेरा जमाए हुए हैं. माल्टा से सलमान खान के कई वीडियो आ रहे हैं.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सलमान खान कॉमेडियन सुनील ग्रोवर की फोटो खींचते नजर आ रहे हैं. सलमान खान के हाथ में कैमरा हैं. और सुनील ग्रोवर का पोज देखने वाला है, और वह बहुत ही स्वैग में खड़े हैं.
सुनील ग्रोवर के फैन्स ने एक तस्वीर पर चुटकी लेते हुए तस्वीर पर कमेंट में लिखा, ‘शाहरुख खान लग रहे हो डॉक्टर गुलाटी.’
फिल्म ‘भारत’ में दिशा पाटनी का लुक एक्ट्रेस हेलेन जैसा हैं. दिशा फिल्म में कलाबाजी करने वाली एक महिला ही भूमिका निभा रही हैं। उनके किरदार के लिए अलवीरा अग्निहोत्री और ऐश्ले रेबेलो कॉस्ट्यूम डिजाइन कर रहे हैं। ये कॉस्ट्यूम वेटरन एक्ट्रेस हेलेन के कॉस्ट्यूम से इंस्पायर्ड होंगे।
ये भी पढ़ें:-प्रियंका-निक की सगाई पार्टी में शरीक हुई कई हस्तियां, परिणीति ने लिखा इमोशनल massage
फिल्म भारत में सलमान के अपोजिट कटरीना कैफ होंगी। इसके अलावा दिशा पाटनी, तब्बू, जैकी श्रॉफ और सुनील ग्रोवर भी अहम भूमिकाओं में होंगे।