यूट्यूब एप में आ रहा है नया फीचर जल्द करें अपडेट, नाम है ‘डार्क मोड थीम’

YouTube ने अपने ऐप में डार्क थीम को पेश करने की तैयारी कर रही है। इसके साथ ही यह थीम अब तक यूट्यूब वेब और आईओएस ऐप पर ही दिया जा रहा था लेकिन हाल में यूट्यूब के ऐप में अचानक डार्क मोड चालू हो गया था।

youtube-1200x750

इसके बाद यूजर्स ने सोशल मीडिया पर इसके स्क्रीन शोट्स पोस्ट किए थे। साथ ही कंपनी ने इस डार्क मोड को बंद करने का पॉपअप दिया है।

यह भी पढ़ें: Dell का नया डेस्कटॉप ‘ऑप्टिप्लेक्स 7460 एआईओ’ है सबसे सुरक्षित

इस साल मार्च में Google ने कहा था कि जल्द ही यूट्यूब की डार्क थीम उसके ऐंड्रॉयड और iOS प्लैटफॉर्म्स के ऐप्स पर आ जाएगी लेकिन बाद में इसे केवल iOS प्लैटफॉर्म के लिए ही शुरू किया गया।

यह भी पढ़ें:  ट्राई चेयरमैन ने अपनी आधार संख्या को सार्वजनिक कर ट्विटर पर ला दिया तूफान

अब खबर है कि जल्द ही सभी ऐंड्रॉयड यूजर्स को यूट्यूब का नया फीचर मिल सकता है। कॉमेंट में स्क्रीन शॉट पोस्ट करने वाले यूजर्स ने बताया कि जैसे ही यूट्यूब के ऐप में यह मोड ऐक्टिव हुआ तो साथ में इससे एग्जिट होने का एक डायलॉग बॉक्स भी दिखा।

बता दें कि यूट्यूब ने इस थीम को अब तक रोल आउट नहीं किया है। यूजर्स डार्क मोड थीम को यूट्यूब की जनरल सेटिंग पर जा कर ऑन ऑफ कर सकते है। वहीं यूट्यूब की इस थीम को 2017 में ही लांच कर दिया था।

LIVE TV