
नई दिल्ली| केन्द्रीय रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा मंगलवार को तंबाकू निषेध दिवस के दिन सागर रेलवे स्टेशन पर फुटओवर ब्रिज का उद्घाटन करने पहुंचे। मंच पर मौजूद केंद्रीय रेल राज्य मंत्री ने कुछ ऐसा किया कि सब उन्हें देखते ही रह गये। सिन्हा मंच पर ही गुटखे का पाउच खोलकर खाने लगे।
तंबाकू निषेध दिवस
मंगलवार को ही तंबाकू निषेध दिवस था लेकिन मंत्री जी ने इसकी परवाह न करते हुए मंच पर ही गुटखा खाया| बाद में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘मध्यप्रदेश की रेल परियोजना के लिए 14 हजार करोड़ रुपए की बजट प्लानिंग की जा रही है’।
इस मौके पर केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर, भाजपा सांसद प्रह्लाद पटेल, विधायक शैलेंद्र जैन भी मौजूद थे|