जनसभा में बिजली हुई गुल, केन्द्रीय मंत्री ने सफाई देते हुए कहा इसमें हम कसूरवार नहीं
रिपोर्ट- कपिल सिंह
बुलंदशहर। यूपी के बुलंदशहर में लोक सभा चुनावों से पहले माहौल बनाने अपने लोक सभा क्षेत्र में आये पीएम नरेन्द्र मोदी के केन्द्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा की जनसभा के दौरान अचानक उस समय बत्ती गुल हो गयी जब केन्द्रीय मंत्री सभा को सम्बोधित कर रहे थे। बत्ती गुल होने पर मंत्री जी मोबाइल फोन टार्च की रोशनी में ही काफी देर तक जनसभा को सम्बोधित करते रहे और कुछ देर बाद जनरेटर चलाया गया।
बिजली गुल होने को लेकर मंत्री जी ने कहा कि सभा में बिजली गुल होना व्यवस्था का फेलियर होना नहीं है। पिछली सरकारों ने एक भी पावर प्लांट नहीं लगाया था, हमने लगाया है। गौरतलब है कि प्रदेश सरकार कस्बों में 18 घंटे बिजली आपूर्ति के दावे करती आ रही है मगर आज मंत्री की सभा में ही सरकारी दावों की पोल खुल गयी।
सभा को सम्बोधित करने के दौरान डॉ महेश शर्मा ने महागठबंधन को लेकर कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी के सामने मायावती, मुलायम सिंह यादव, राहुल बबुआ और क्या 20 गीदड एक शेर का शिकार कर सकते है। चिंता मत करो, ये सब गीदड़ है। मायावती का एक भी एमपी नही है, मुलायम सिंह परिवार की पार्टी है।
यह भी पढ़े:भाजपा के मंसूबों पर पानी फेर गई बसपा सुप्रीमो की राजनीतिक समझ!
योगी के संसदीय क्षेत्र के गड्डायुक्त होने को लेकर मंत्री ने कहा कि हमें जंग लगा सिस्टम मिला है उन सडकों को ठीक करने में थोड़ा समय लगेगा। श्रीराम मन्दिर निर्माण हमारा राजनीतिक मुद्दा नहीं है देश की करोड़ो जनता श्रीराम मन्दिर निर्माण चाहती है और श्रीराम मन्दिर निर्माण अयोध्या में नही तो फिर कहां बनेगा।
केन्द्रीय संस्कृति, वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ महेश शर्मा आज देर शाम को अपने ही गौतमबुद्धनगर लोक सभा क्षेत्र के कस्बा गुलावठी में ब्रहाम्ण सभा द्वारा आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे।